Black Colour: पहनावे में ज्यादा क्यों नहीं पहनें काला रंग, यह है वजह

काला रंग उष्मा का अवशोषक होता है. गर्मी में काले रंग के कपड़े पहनने से जो उष्मा अवशोषित होती है वह जल्दी परावर्तित होती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Black Colour: हिन्दू धर्म में रंगों का बहुत अधिक महत्व है और ये महत्व अत्याधिक तब बढ़ जाता है जब बात वस्त्रों यानी कपड़ों में रंग की हो. हम अक्सर देखते हैं कि हिंदू मान्यताओं (Hinduism) के अनुसार काला रंग (Black Outfits) पहनना वर्जित होता है. पूजा में या किसी शुभ कार्य में काले कपड़े पहनना पूर्णतः वर्जित होता है. आइए जानते हैं कि काले कपड़े को अशुभ (Ominous) क्यों माना जाता है.

सोच में नकारात्मकता 
ऐसा मान्यता है कि यदि व्यक्ति लगातार काले कपड़े पहनता है तो उसकी सोच में नकारात्मकता (Negativity) आने लगती है. वह कभी अच्छा नहीं सोच पाता है और अपने फैसले भी गलत लेता है. यहां तक की उसे वही फैसले सही लगने लगते हैं.

गृह कलेश
ऐसा भी माना जाता है कि जो व्यक्ति काले कपड़े पहनता है उससे जुड़े लोग भी नकारात्मक ऊर्जा की चपेट में आ जाते हैं और जो व्यक्ति अधिकतर काले वस्त्र पहनता है उसके घर में कलेश या लड़ाई होने लगती है.

यह भी पढ़ें: Marigold Benefits: त्वचा के लिए वरदान हैं गेंदा का फूल, इसके औषधीय गुण जानकर रह जाएंगे दंग

Advertisement

 तरक़्क़ी में बाधा
यदि व्यक्ति काले कपड़े पहनता है तो उस का उसके जीवन में बुरा असर पड़ता है और तरक़्क़ी में भी बाधा आती है.

उष्मा का अवशोषक 
काला रंग उष्मा का अवशोषक होता है. गर्मी में काले रंग के कपड़े पहनने से जो उष्मा अवशोषित होती है वह जल्दी परावर्तित होती है.

Advertisement

वास्तु के अनुसार
वास्तु की मानें तो वास्तु के अनुसार घर में काले कपड़े पहनना वर्जित होता है. अगर घर में अधिकतर काले कपड़े पहने जाएं तो इससे घर और परिवार के लोगों पर बुरा असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Plant Tips: घर में भूलकर भी न लगाएं ये 6 पौधे, वरना हो जाएंगें कंगाल और परेशान

Advertisement