Periods Pain in Females: कड़वा करेला देखकर यदि आप भी मुंह बनाने लगती हैं तो हम आपको बता दें करेला बेहद काम की चीज है. करेला ही नहीं उसकी पत्तियां (Karela ki pattiyan) भी जड़ी-बूटी के तौर पर काम आती हैं. करेले की पत्तियों में विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट होता है. जो कई तरह से हमारी मदद करता है. ख़ासकर महिलाओं के लिए ये पत्तियां (Periods Pain Relief) बेहद काम की है, आइए जानते हैं इसके बारे में....
करेला की पत्तियां कम करती हैं Periods का दर्द
करेला की पत्तियां महिलाओं को Periods का दर्द (Home Remedies for Period Pain) झेलने में मदद करती हैं. महिलायें और लड़कियां हर महीने Periods का दर्द झेलती है और ये दर्द कई बार इतना बढ़ जाता है कि उनका उठना बैठना भी दुश्वार हो जाता है. यदि आप भी हर महीने इस तकलीफ से गुजरती है तो हम आपको करेले की पत्ती से कुछ ऐसे उपाय को बताने जा रहे हैं, जिससे आप Menstruation Pain को कम कर सकती है.
ऐसे करें पत्तियों का इस्तेमाल
करेला और करेला की पत्तियों किसी औषधि से कम नहीं है. इसका इस्तेमाल डायबिटीज, सिरदर्द और इम्युनिटी बढ़ाने में भी होता है. वहीं, पीरियड्स के दर्द से राहत दिलाने में भी करेले की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं. पीरियड्स का दर्द कम करने के लिए 10 से 15 करेला की पत्तियों को पीसकर और इसका रस निकाल लें, इसके बाद इसमें काली मिर्च कूटकर मिला लें और थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका सेवन करें, इससे पीरियड्स के दर्द में आराम मिल जाएगा.
Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.