स्व सहायता समूह की महिलाओं ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन, रखी ये मांग

महिलाओं द्वारा बताया गया कि स्वसहायता समूह एवं रसोइयों द्वारा विगत वर्षों से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिए गए. लेकिन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिलाओं ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन

महेश्वर: आंगनवाड़ी एवं स्कूलों की महिला स्व सहायता समूह द्वारा रैली निकालकर जनपद पंचायत सीईओ आरिफ खान और बीआरसी कार्यालय में आवेदन सौंपा गया, जिसमें महिलाओं द्वारा बताया गया कि स्व सहायता समूह एवं रसोइयों द्वारा विगत वर्षों से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिए गए हैं. लेकिन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें- भोपाल की निजी यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसी बाघिन, कर्मचारियों ने ऐसे बचाई जान

2 जुलाई को भोपाल की भेल दशहरा मैदान में लाखों महिलाओं ने आंदोलन किया पर कोई सुनवाई नहीं हुई. हमारा शासन से निवेदन है कि 48 घंटे में हमारी मांगों को प्राथमिकता देते हुए 12 सूत्रीय मांगें मानी जाएं नहीं तो 6 अगस्त से सभी स्व सहायता समूह एवं रसोईया बहने प्रदेश के समस्त तहसील मुख्यालयों पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन की रहेगी.

ये भी पढ़ें- सिंगा जी थर्मल पावर के रिजर्व वायर में डूबने से मजदूर की मौत, मुआवजे के लिए किया प्रदर्शन

Topics mentioned in this article