विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2023

CG News : दिल्ली में काम के बहाने आदिवासी युवती को दो लाख रुपए में बेचा, जानिए क्या है मामला?

CG Crime News : पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ 363, 366, 370, 376 समेत कई धाराओं में तहत मामला दर्ज किया है. इस घटना से संबंधित एक आरोपी सोमकली को कुकदूर पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है. वहीं दो अन्य आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में पुलिस जुट गई है.

CG News : दिल्ली में काम के बहाने आदिवासी युवती को दो लाख रुपए में बेचा, जानिए क्या है मामला?

Chhattisgarh Latest News : कबीरधाम जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. जहां एक आदिवासी युवती (Tribal Girl)  को काम दिलाने के बहाने दिल्ली में दो लाख रुपए में बेचने जैसा गंभीर मामला सामने आया है. मानव तस्करी (Human Trafficking) का पूरा मामला पंडरिया विकासखण्ड के कुकदुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला रोती हुई थाने पहुंची और अपनी आप बीती सुनायी. महिला ने जो बताया वो सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल दो साल पहले पीड़ित महिला को उनके मामा की लड़की मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्राम सोढ़ा थाना मवई की रहने वाली सोमकली ने काम करने के बहाने दिल्ली बुलाया. दिल्ली में वह दो साल तक मजदूरी का काम करती रही. इसी बीच जब वो वापस अपने घर जाने की इच्छा जताने लगी तब उनके मामा की लड़की जिसके साथ वह दिल्ली गई थी, उसने दो लाख रुपए में उसको बेचने का खुलासा किया. इसके बाद खरीददार ने युवती के साथ आर्य समाज मंदिर (Aarya Samaj Mandir) में जबरदस्ती शादी (Forcefully Marriage) की.


पिता-पुत्र ने किया दुराचार

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, शादी के बाद युवती के साथ आरोपी  युवक और उनके पिता जोकि कलनौर जिला रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं उन्होंने इस आदिवासी युवती के साथ दुराचार किया. इससे तंग आकर युवती किसी तरह उनके चंगुल से निकलर छत्तीसगढ़ पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने कुकदुर थाना पहुंची.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ 363, 366, 370, 376 समेत कई धाराओं में तहत मामला दर्ज किया है. इस घटना से संबंधित एक आरोपी सोमकली को कुकदूर पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है. वहीं दो अन्य आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में पुलिस जुट गई है.


मामला को गंभीरता से लेने की जरूरत

कबीरधाम पुलिस को इस मामले पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है. चूंकि जिस तरह आदिवासी युवती का काम के बहाने दो लाख रुपये में सौदा किया गया, उससे यह मानव तस्करी से जुड़ा हुआ मालूम पड़ता है. इस पर गहराई से अगर जांच-पड़ताल की जाएगी तो और भी मामले निकलकर सामने आ सकते हैं. इससे गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में पता चल सकता है. पूरे मामले पर एडिशनल एसपी (Additional SP) हरीश राठौर ने बताया मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, वहीं एक आरोपी गिरफतार कर लिया गया है, पुलिस जांच में जुटी है और दो अन्य आरोपी की भी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : Year Ender : वर्ल्ड रिकॉर्ड, लाड़ली बहना योजना, चीतों से लेकर शिवराज की विदाई तक ये खबरें 2023 में रहीं न्यूजमेकर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
छत्तीसगढ़ में किसानों को मिलेगा दो साल से लंबित धान बोनस, 3.7 हजार करोड़ रुपए किए जाएंगे वितरित
CG News : दिल्ली में काम के बहाने आदिवासी युवती को दो लाख रुपए में बेचा, जानिए क्या है मामला?
Year Ender 2023 special story: First got rid of Naxalites and then criminals, these officers of Chhattisgarh became most popular in 2023 Ahishek Pallava Shilpa Sahu
Next Article
Year Ender 2023: पहले नक्सलियों और फिर अपराधियों के छुड़ाए छक्के, इस साल खूब पॉपुलर हुए छत्तीसगढ़ के ये अफसर
Close