Chhattisgarh Latest News : कबीरधाम जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. जहां एक आदिवासी युवती (Tribal Girl) को काम दिलाने के बहाने दिल्ली में दो लाख रुपए में बेचने जैसा गंभीर मामला सामने आया है. मानव तस्करी (Human Trafficking) का पूरा मामला पंडरिया विकासखण्ड के कुकदुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला रोती हुई थाने पहुंची और अपनी आप बीती सुनायी. महिला ने जो बताया वो सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल दो साल पहले पीड़ित महिला को उनके मामा की लड़की मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्राम सोढ़ा थाना मवई की रहने वाली सोमकली ने काम करने के बहाने दिल्ली बुलाया. दिल्ली में वह दो साल तक मजदूरी का काम करती रही. इसी बीच जब वो वापस अपने घर जाने की इच्छा जताने लगी तब उनके मामा की लड़की जिसके साथ वह दिल्ली गई थी, उसने दो लाख रुपए में उसको बेचने का खुलासा किया. इसके बाद खरीददार ने युवती के साथ आर्य समाज मंदिर (Aarya Samaj Mandir) में जबरदस्ती शादी (Forcefully Marriage) की.
पिता-पुत्र ने किया दुराचार
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, शादी के बाद युवती के साथ आरोपी युवक और उनके पिता जोकि कलनौर जिला रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं उन्होंने इस आदिवासी युवती के साथ दुराचार किया. इससे तंग आकर युवती किसी तरह उनके चंगुल से निकलर छत्तीसगढ़ पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने कुकदुर थाना पहुंची.
मामला को गंभीरता से लेने की जरूरत
कबीरधाम पुलिस को इस मामले पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है. चूंकि जिस तरह आदिवासी युवती का काम के बहाने दो लाख रुपये में सौदा किया गया, उससे यह मानव तस्करी से जुड़ा हुआ मालूम पड़ता है. इस पर गहराई से अगर जांच-पड़ताल की जाएगी तो और भी मामले निकलकर सामने आ सकते हैं. इससे गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में पता चल सकता है. पूरे मामले पर एडिशनल एसपी (Additional SP) हरीश राठौर ने बताया मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, वहीं एक आरोपी गिरफतार कर लिया गया है, पुलिस जांच में जुटी है और दो अन्य आरोपी की भी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : Year Ender : वर्ल्ड रिकॉर्ड, लाड़ली बहना योजना, चीतों से लेकर शिवराज की विदाई तक ये खबरें 2023 में रहीं न्यूजमेकर