मध्य प्रदेश में लोगों ने जताई है नई सरकार से बड़ी अपेक्षाएं, शिक्षा-रोजगार से लकेर क्या है 10 बड़े मुद्दे

लोगों का साफ कहना है कि, सरकार किसी की भी बने लेकिन काम होना चाहिए. इस बारे में लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें सरकार से क्या अपेक्षाएं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट 3 दिसंबर को आने वाला है, जिसके बाद पता चलेगा कि, प्रदेश में सरकार किसकी होगी. हालांकि, लोगों का साफ कहना है कि, सरकार किसी की भी बने लेकिन काम होना चाहिए. इस बारे में लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें सरकार से क्या अपेक्षाएं होगी. इस बारे में जबलपुर में लोगों ने एनडीटीवी से बात की, इसमें कई वर्ग के लोग शामिल थे. 

आपको बता दें, जलबलपुर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है.  जबलपुर जिले की नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या 14,44,667 है. वहीं, जबलपुर छावनी क्षेत्र की जनसंख्या 102,482 और जबलपुर ज़िले की कुल जनसंख्या 24,63,289 है. इसमें आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं चार विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण है तो चार शहरी है.

Advertisement

आठों विधानसभा में ग्रामीण सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान

जबलपुर में इस बार 74.30 प्रतिशत मतदान हुआ है जो पिछले साल से काफी ज्यादा है. वहीं, आठों विधानसभा में सबसे ज्यादा ग्राणीण सीटों पर मतदान हुआ. इनमें सबसे ज्यादा सिहोरा में 80.9 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम पूर्व विधानसभा में 66.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दें, जबलपुर की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने जातिय समीकरण के तहत प्रत्याशियों को टिकट दिया है. ऐसे में सभी सीटों पर मुकाबला करीब- रोचक हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः MP Elections: बुंदेलखंड में दागी और बागी बने मुसीबत, क्या अब की बार चलेगी बदलाव की बयार? 

Advertisement

इन 10 बड़े मुद्दों पर सरकार से है जनता की अपेक्षाएं

1- युवाओं में सबसे ज्यादा रोजगार का मुद्दा है.
2- शहर के युवक पढ़ने और जॉब के लिए बाहर जा रहे इसे रोकना जरूरी.
3- आईटी पार्क होने के बाद भी शहर के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है 
4- युवाओं में शैक्षणिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी जरूरी है.
5- सिर्फ शैक्षणिक पढ़ाई नहीं बल्कि कला, संस्कृति, स्किल को रोजगार से जोड़ना चाहिये.
6- समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदी करनी पड़ेगी चाहे परिस्थितियों कुछ भी हो क्योंकि यह सरकार का वादा है.
7- सरकार ने जो वादे जनता से किए हैं उसे पूरा करने के लिए आर्थिक संसाधन जुटाना होंगे.
8- काफी सारे स्कूल और कॉलेजों में शिक्षक नहीं हैं.
9- सड़कों पर आ रहे हैं इससे ट्रैफिक की बड़ी समस्या है.
10- सरकार को अपने वादे पूरे करने चाहिए और भ्रष्टाचार पर शक्ति से नियंत्रण करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें ग्वालियर में है 400 साल पुराना भगवान कार्तिकेय का मंदिर, सिर्फ कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही खुलता है पट

Topics mentioned in this article