जबलपुर : करंट लगने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, लोगों ने कहा- 'बिल्डर दोषी है!'

परिवारजनों में ऋषि को पहले एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

जबलपुर के पॉश इलाके विजयनगर में स्थित 185 रहवासी फ्लैट की कॉलोनी कौशल्या एग्जॉटिका में  रात को एक 13 वर्षीय बालक ऋतिक पटेल की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि  ऋषि ने कॉलोनी के मंदिर में लगी लोहे की ग्रिल को पकड़ा, जिसमें बिजली का करंट था. पकड़ते ही बालक की करंट लगने से  जान चली गई. परिवारजनों में ऋषि को पहले एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया.

कौशल एग्जॉकटिका के निवासी आरोप लगा रहे हैं कि इस सोसाइटी का अभी तक बिल्डर के द्वारा हस्तांतरण नहीं किया गया है. इसलिए सोसाइटी की सभी जिम्मेदारी खेमतनि बिल्डर पर ही है.

रहवासी मनोहर तोलानी  का यह भी आरोप है कि बिल्डिंग निर्माण में नगर निगम या अन्य विभागों के मापदंडों का भी पालन नहीं किया गया है. इस कारण से यह दुर्घटना हुई रहवासियों का कहना है कि आज यह घटना घटी है कल कोई और भी बड़ी घटना घट सकती है, यदि लिफ्ट बंद हो जाए या  टूट जाए तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा.

बिल्डर पर लगे आरोपो की जांच की जाएगी : पुलिस

सीएसपी तुषार कांत का कहना है रात को एक बच्चा खेलते हुए रेलिंग  के पास गया जिसके कनेक्शन में कुछ प्रॉब्लम होने के कारण रेलिंग में करंट आ रहा था. इस से मौत हो गई  मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है. 

Advertisement

रहवासियों द्वारा बिल्डर पर लगाए जा रहे आरोप के विषय में सीएसपी तुषारकान्त का कहना है कि  बिल्डर द्वारा इस सोसाइटी को रहवासी संघ को दे दिया गया है. 6 माह से रहवासी संघ ही इस सोसाइटी का संचालन कर रहा है. वहां पर एक सोसाइटी के अध्यक्ष से भी मुलाकात हुई. हम इस बात का  भी पता लगा रहे हैं कि सोसाइटी का निर्माण नियमानुसार हुआ है कि नहीं है. यह भी जांच का विषय है कि सोसाइटी के निर्माण में कोई अनियमितता है या नियमानुसार उसका हस्तांतरण किया गया है या नहीं.