'ऑपरेशन प्रहार' के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, एक गिरफ्तार

चंदन नगर के थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने कहा कि अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'ऑपरेशन प्रहार' के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, एक गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने ड्रग्स लाने की बात कबूल की है

'ऑपरेशन प्रहार' के तहत इंदौर पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना पुलिस ने 15 ग्राम ड्रग्स के साथ आरोपी यूसुफ को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- जबलपुर : कक्षा में उल्टी और पेशाब करने वाला शराबी शिक्षक हुआ सस्पेंड, डीईओ ने जारी किया आदेश

राजस्थान के डग से ड्रग्स लाने वाले आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में ठिकाना बताते हुए अपना जुर्म कबूल किया है. थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी युसूफ नशे का आदि है और नशे का व्यापार भी करता है. पकड़े गए आरोपी को लेकर पुलिस का यह भी कहना है कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने ड्रग्स लाने की बात कबूल की है.

पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कस रही शिकंजा

चंदन नगर पुलिस पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करके उसका रिमांड मांगेगी और इस बात का पता लगाएगी कि आरोपी अब तक कितना ड्रग्स लेकर आया है और कहां-कहां उसने इसे बेचा है.

पूछताछ में आरोपी ने ड्रग्स लाने की बात कबूल की है

ये भी पढ़ें- गौरेला: मधुमक्खियों के हमले में पांच साल के बच्चे की मौत,आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ हादसा

चंदन नगर के थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने कहा, ''अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है और इस कार्रवाई में पुलिस के सूचना तंत्र का अहम किरदार भी नजर आ रहा है. चंदन पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपों में भी मुखबिर द्वारा ही सूचना देने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.''

Advertisement
Topics mentioned in this article