
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई सिविल इंजीनियर की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दो लोगों ने एक इंजीनियर की हत्या कर दी. दरअसल, जानकारी के मुताबिक, गाड़ी टकराने की बात को लेकर विवाद हुआ था. बहस के दौरान बदमाशों ने चाकू से हमला कर सिविल इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया था.
मामला चंदननगर थाना क्षेत्र के सिरपुर तालाब के पास एक्टिवा सवार दो बदमाशों से सिविल इंजीनियर अतुल जैन की गाड़ी टकरा गई थी. मामूली विवाद होने के बाद बदमाश रोहित और आशु ने चाकू से सिविल इंजीनियर अतुल जैन को मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था. वहीं दो दिन के अंदर ही पुलिस में दोनों ही आरोपियों को पहचान कर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी रोहित और आशु पर पुराने अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. पुलिस दोनों ही बदमाशों को घटनास्थल लेकर पहुंची जहां दोनों ही बदमाशों का जुलूस निकाला है. बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपी पुलिस को देखकर भाग रहे थे, मगर पुलिस के हत्थे आ गए. इसी क्रम में अपराधियों को चोट भी लगी.