इंदौर : जेल प्रहरी के साथ चेन स्नेचिंग, CCTV में कैद हुए आरोपी

मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के स्नेह लता गंज का है, जहां शुभम शर्मा नामक जेल प्रहरी खाना खाकर अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर टहल रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CCTV में कैद हुए आरोपी

इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक बार फिर चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक जेल प्रहरी को निशाना बनाया. बदमाश जेल प्रहरी के गले पर झपट्टा मारकर उसकी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, एक गिरफ्तार

मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के स्नेह लता गंज का है, जहां जेल प्रहरी शुभम शर्मा खाना खाकर अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर टहल रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके गले पर झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए.

जेल प्रहरी के साथ चेन स्नेचिंग

ये भी पढ़ें- गौरेला: मधुमक्खियों के हमले में पांच साल के बच्चे की मौत,आंगनबाड़ी केंद्र में हुआ हादसा

जेल प्रहरी द्वारा बदमाशों का पीछा भी किया गया. लेकिन बदमाश भाग निकले. इसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Topics mentioned in this article