International T20 World Cup 2024: टी20 का फाइनल मुकाबला शनिवार को भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (India VS South Africa) के बीच बारबाडोस में खेला गया. इस मुबाबले में पूरे 17 सालों बाद भारत के सिर पर एक बार पिर से जीत का ताज सजा है. जीत के जश्न के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा यह मेरा अंतिम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) था और हम इसे हासिल करना चाहते थे. यह भारत के लिए मेरा आख़िरी टी20 मैच था.
यह संन्यास लेने का सही समय है-कोहली
कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस विरासत को आगे लेकर जाए. यह एक ओपन सीक्रेट था. यह रोहित का नौवां विश्व कप था. जबकि मेरा छठा टी20 वर्ल्ड कप था. मैं पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं कर रहा था. इस समय मेरे अंदर की भावनाएं बाहर नहीं आ पाएंगी.
जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया
इस टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया है.बुमराह ने कहा कि मैंने खुद को जितना संभव हो सका चिंतित ना होने का प्रयास किया. यह काफ़ी अहम क्षण है. मेरा परिवार यहां है. इससे बेहतरीन क्षण कुछ और नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें- IND VS SA Final: बड़े मुकाबलों में जमकर चला है कोहली का बल्ला, देखिए विराट परियां
CHAMPIONS!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
"हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी है. पीएम ने X पर लिखा कि "चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी20 विश्व कप जीत कर लाई है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है, यह मैच ऐतिहासिक था."
ये भी पढ़ें- IND vs SA Final LIVE Score, T20 World Cup 2024: भारत के नाम हुआ टी20 विश्व कप, साउथ अफ्रिका को 7 रन से हराया