विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2023

UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता के समर्थन में तुर्किये, एर्दोगन बोले- हमारे लिए गर्व की बात होगी!

एर्दोगन ने कहा कि भारत जैसे देश के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में होने पर हमें गर्व होगा. उन्होंने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी और 15 'अस्थायी' सदस्यों को स्थायी सदस्य बनाए जाने के पक्ष में हैं.

UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता के समर्थन में तुर्किये, एर्दोगन बोले- हमारे लिए गर्व की बात होगी!
एर्दोगन ने किया UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन

नई दिल्ली : तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की स्थायी सीट के लिए भारत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में होगा तो हमारे लिए यह गर्व की बात होगी. आप जानते हैं कि दुनिया अब 'पांच' से ज्यादा बड़ी है. एर्दोगन ने जोर देते हुए कहा, 'जब हम यह कहते हैं कि दुनिया पांच से बड़ी है तो हमारा मतलब सिर्फ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन और रूस के बारे में नहीं है. हमारे पास सिर्फ स्थायी सदस्य होने चाहिए.' उन्होंने कहा कि इसे एक रोटेशन सिस्टम पर काम करना चाहिए क्योंकि आपके पास 195 देश हैं जो संयुक्त राष्ट्र के सदस्य हैं. इसलिए एक रोटेशन सिस्टम होना चाहिए जहां संभावित रूप से प्रत्येक देश सदस्य बन सके. हम यही प्रस्ताव रखते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली में संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन से इतर एर्दोगन से मुलाकात की. पीएम मोदी ने रविवार को तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ व्यापार और इन्फ्रास्ट्रक्चर रिलेशन को मजबूत करने पर चर्चा की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'हमने भारत और तुर्किये के बीच व्यापार और इन्फ्रास्ट्रक्चर रिलेशन को और मजबूत करने के तरीकों के बारे में बात की.'

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति संग दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में की पूजा-अर्चना

'भारत हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार'
एर्दोगन ने दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दोनों देशों के बीच सहयोग की व्यापक संभावनाओं का लाभ उठाने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा,

'भारत दक्षिण एशिया में हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. और हम इस साल की शुरुआत में तुर्किये में हुए चुनाव के बाद मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था और कई अन्य क्षेत्रों में सहयोग की बड़ी क्षमता का दोहन करने में सक्षम होंगे.'

यह भी पढ़ें : Aditya L1 ने बढ़ाया सूर्य की ओर एक और कदम, तीसरी बार सफलतापूर्वक बदली कक्षा

भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन
 

एर्दोगन ने कहा कि भारत जैसे देश के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में होने पर हमें गर्व होगा. उन्होंने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी और 15 'अस्थायी' सदस्यों को स्थायी सदस्य बनाए जाने के पक्ष में हैं.

उन्होंने कहा, 'उन 20 (5+15) को बारी-बारी से यूएनएससी का स्थायी सदस्य होना चाहिए. लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, दुनिया पांच से बड़ी है. जब हम कहते हैं कि दुनिया पांच से बड़ी है तो हमारा मतलब यह है कि यह केवल अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन और रूस के बारे में नहीं है.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close