Shekhar Suman Join BJP: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) अपनी सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं अपनी सीरीज की सफलता के बाद शेखर ने राजनीति की तरफ रुख किया है. एएनआई के अनुसार शेखर सुमन ने भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली है. बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि वे राजनीति से जुड़े हों, साल 2009 में वे कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. अब शेखर ने बीजेपी की सदस्यता ली है.
बीजेपी में शामिल होने पर शेखर सुमन ने यह कहा
एक्टर शेखर सुमन ने आज भाजपा ज्वाइन कर ली है. वहीं इस पार्टी में अपनी नई पारी को शुरू करने को लेकर एक्टर ने कहा, "कल रात तक मुझे खुद मालूम नहीं था कि मैं आज यहां बैठूंगा. मैं सकारात्मक सोच के साथ आया हूं. जो राम ने सोचा है वही करना है. मेरे दिमाग में सिर्फ देश का ख्याल आता है. मोदी जी के सानिध्य में देश विकास कर रहा है. उनके साथ शामिल होना हर हिंदुस्तानी का एक फर्ज है".
उन्होंने कहा, "मैं हीरामंडी के हिट होने का इंतजार कर रहा था ताकि लोग यह न कहें कि मैं खाली था. मेरी नवाबियत हीरामंडी तक सीमित है".
#WATCH | Actor Shekhar Suman joins BJP at the party headquarters in Delhi pic.twitter.com/Y1izO3Fp6X
— ANI (@ANI) May 7, 2024
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ लड़ चुके हैं चुनाव
बता दें, शेखर सुमन साल 2019 में पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन यह चुनाव वह जीत नहीं सके. चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा विजयी हुए थे. इसके बाद वह राजनीति में सक्रिय नहीं दिखे. वहीं इस साल रिलीज हुई उनकी सीरीज हीरामंडी से शेखर सुमन सुर्खियों में आ गए. जहां इनका काम सीरीज में दर्शकों को काफी पसंद आया. वहीं आज एक्टर ने भाजपा की सदस्यता ले ली है.
राजनीति में आने को लेकर किया था माना
बीते दिनों जब शेखर सुमन से एनडीटीवी ने पूछा कि वह आने वाले दिनों में राजनीति में वापसी करेंगे. तब शेखर सुमन ने राजनीति में जाने को लेकर खुलकर मना कर दिया था.