विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 24, 2023

'MP, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय', राहुल बोले- राजस्थान में 'करीबी मुकाबला'

कांग्रेस की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, 'मैं कहूंगा कि अभी हम संभवत: तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश जीत रहे हैं, हम निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं. राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला है.'

Read Time: 7 min
'MP, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय', राहुल बोले- राजस्थान में 'करीबी मुकाबला'
आगामी विधानसभा चुनावों पर क्या बोले राहुल गांधी?

रायपुर/भोपाल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में पार्टी के अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास जताते हुए रविवार को कहा कि अभी तक कांग्रेस निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (MP Chhattisgarh Elections) जीत रही है, संभवत: वह तेलंगाना में भी जीत दर्ज करेगी और राजस्थान में 'बेहद करीबी' मुकाबला हो सकता है. राहुल ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता दानिश अली के बारे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों को लेकर पैदा हुए विवाद का भी उल्लेख किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जाति जनगणना की मांग से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाती है.

असम के 'प्रतिदिन मीडिया नेटवर्क' द्वारा आयोजित सम्मेलन में उन्होंने यह भी कहा कि 'एक देश, एक चुनाव' की अवधारणा का उद्देश्य लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना है. उन्होंने कहा, 'यह ध्यान भटकाने की भाजपा की रणनीतियों में से एक है.' कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के मुख्य मुद्दे- कुछ ही लोगों के पास पैसा होना, अमीर-गरीब के बीच भारी असमानता, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, निचली जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आदिवासी समुदायों के प्रति पक्षपात, से संबंधित हैं.

'कांग्रेस के न जीतने का सवाल ही नहीं'
राहुल गांधी ने कहा, 'अब, भाजपा इस पर लड़ नहीं सकती इसलिए 'श्रीमान बिधूड़ी एक बयान दे दें. आओ एक साथ मिलकर इस तरह चुनाव लड़े. चलो भारत का नाम बदल दें'. यह सब ध्यान भटकाना है. हम इसे जानते हैं, हम इसे समझते हैं और हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे.'

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी का आगामी विधानसभा चुनावों में किसी भी राज्य में न जीतने का कोई प्रश्न ही नहीं है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.

'राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला'
कांग्रेस की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, 'मैं कहूंगा कि अभी हम संभवत: तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश जीत रहे हैं, हम निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं. राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला है और हमें लगता है कि हम जीत जाएंगे. ऐसा लग भी रहा है और वैसे भाजपा भी अंदरखाने में यही कह रही है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में एक महत्वपूर्ण सीख ली कि भाजपा ध्यान भटकाकर और हमें हमारी बात नहीं रखने देकर चुनाव जीतती है और इसलिए हमने अपनी बात प्रमुखता से रखकर चुनाव लड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV

'जाति जनगणना से ध्यान भटकाने की कोशिश'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'आप आज क्या देख रहे हैं, यह सज्जन श्री बिधूड़ी और फिर अचानक श्री निशिकांत दुबे, भाजपा यह सब करके जाति जनगणना के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. वे जानते हैं कि जाति जनगणना एक बुनियादी चीज है जो भारत के लोग चाहते हैं और वे उस पर चर्चा नहीं चाहते हैं.' उन्होंने कहा, 'हर बार जब भी हम यह मुद्दा पेश करते हैं तो वे हमारा ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब हम सीख गए हैं कि इससे कैसे निपटें.'

'तेलंगाना में बीजेपी का सफाया हो गया'
उन्होंने कहा, 'हमने कर्नाटक में जो किया वह यह है कि राज्य के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण दिया 'यह सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम है जो हम आपके लिए बनाने जा रहे हैं'....' राहुल ने कहा, 'अगर आप तेलंगाना चुनाव देखें तो हम विचार-विमर्श तय कर रहे हैं जबकि भाजपा विमर्श में कहीं नहीं है. तेलंगाना में भाजपा का सफाया हो गया है और वह खत्म हो गई है.' उन्होंने दावा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले वहां विचार-विमर्श तय कर रही है. उन्होंने कहा, 'अगर आप राजस्थान में लोगों से बात करेंगे कि सत्ता विरोधी लहर के लिहाज से क्या मुद्दा है तो वे आपको बताएंगे कि वे सरकार को पसंद करते हैं.'

यह भी पढ़ें : न्यूयॉर्क टाइम्स का खुलासा : ''अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तानी नेता की हत्या के बारे में कनाडा को दी जानकारी''

भारत जोड़ो यात्रा पर क्या बोले राहुल?
कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम ऐसी स्थिति में ढल रहे हैं जहां भाजपा मीडिया को नियंत्रित करती है. यह न सोचें कि विपक्षी इसके अनुसार ढलने में सक्षम नहीं है, हम ढल रहे हैं, हम एक साथ मिलकर काम रहे हैं, हम भारत की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते है. भाजपा को 2024 के लोकसभा में झटका लगेगा.' इस सम्मेलन में राहुल ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मोटरसाइकिल पर अपनी हाल की यात्रा के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि इससे वे भारत जोड़ो यात्रा को एक अलग तरीके से जारी रख पाए. कन्याकुमार से कश्मीर तक की 4,000 किलोमीटर से अधिक की अपनी 'भारत जोड़ो' यात्रा से मिली सीख के बारे में राहुल ने कहा कि 21वीं सदी के भारत में संचार व्यवस्था पर भाजपा ने इस कदर कब्जा कर लिया है कि उसके माध्यम से भारत के लोगों से बात करना व्यवहारिक रूप से असंभव है.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी आज नौ वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे

'गांधी का तरीका अभी भी काम करता है'
उन्होंने कहा, 'यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मेरे यूट्यूब चैनल, मेरे ट्विटर अकाउंट, सभी को दबाया गया. यात्रा हमारे लिए जरूरी थी. विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन राष्ट्रीय मीडिया में यह तोड़े-मरोड़े बिना पेश नहीं किया जाता है.'

राहुल ने कहा, 'सबसे बड़ी सीख यह मिली कि संचार का पुराना तरीका और लोगों से मिलना, जिसे महात्मा गांधी जी ने आधुनिक युग में शुरू किया था, अन्य लोगों ने भी पुराने युग में आगे बढ़ाया था, वह अब भी काम करता है.'

उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा कितनी भी ऊर्जा लगा ले, चाहे मीडिया कितना भी तोड़-मरोड़कर पेश कर लें, यह काम नहीं करेगा क्योंकि अब लोगों से सीधा संवाद है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close