Putin In India Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर 2025 की शाम को भारत पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति पुतिन का विमान पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया है. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है. उनके सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम एक प्राइवेट डिनर की मेजबानी भी करेंगे. पीएम मोदी और पुतिन एयरपोर्ट से एक ही कार में सवार होकर निकले हैं.

23वें भारत–रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दिल्ली पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं एयरपोर्ट पर जाकर उनका स्वागत किया. पुतिन दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आए हैं. इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी 5 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले 23वें भारत–रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों, रक्षा सहयोग, व्यापार और रणनीतिक साझेदारी पर अहम चर्चाएं होंगी.
#WATCH | Russian President Vladimir Putin lands in Delhi; Prime Minister Narendra Modi receives him at the airport
— ANI (@ANI) December 4, 2025
President Putin is on a two-day State visit to India. He will hold the 23rd India-Russia Annual Summit with PM Narendra Modi in Delhi on December 5
(Source: DD) pic.twitter.com/wFcL9of7Eg
कहा जा रहा है कि इस दौरान भारत और रूस के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं, जिसमें S-400 मिसाइल सिस्टम खरीद शामिल है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत का आखिरी दौरा 6 दिसंबर 2021 को हुआ था यानी रूस-यूक्रेन जंग के बाद पुतिन पहली बार भारत आ रह हैं.
राष्ट्रपति पुतिन का यह दौरा भारत और रूस के रणनीतिक संबंधों के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रहा है. 2000 में राष्ट्रपति पुतिन और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर कर इसकी शुरुआत की थी.

Putin India Visit 2025
Putin India Visit: राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा से क्या उम्मीदें?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा को आर्थिक साझेदारी में नई गति देने वाला माना जा रहा है. पुतिन के साथ बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल आ रहा है, जिससे दवाइयों, ऑटोमोबाइल, कृषि और समुद्री उत्पादों जैसे क्षेत्रों में भारत के निर्यात को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. भारत-रूस व्यापार घाटा घटाने, भारतीय उत्पादों के लिए रूसी बाजार खोलने और नए रोजगार अवसर बनाने पर बातचीत तेज होगी.
Vladimir Putin India Visit: रूसी रक्षा मंत्री को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई ने नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में पहुंचकर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर स्वीकार किया. इस दौरान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मानेकशॉ सेंटर में आज भारत-रूस सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग पर 22वीं अंतर-सरकारी आयोग की बैठक आयोजित हो रही है.