Dharma Dhwaja In Ayodhya: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्याधाम में निर्मित भव्य राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वजारोहण लहराएंगे. 30 फीट लंबे ध्वज दंड पर केसरिया ध्वज को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों मंदिर के शिखर पर लहराया जाएगा. है. धर्म ध्वजारोहण के दौरान अयोध्या में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जैसे कई विशिष्ट अतिथि भी समारोह में उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें-'भारत एक हिंदू राष्ट्र है' एकजुट रहना और जाति के बंटवारे को छोड़ना हिंदुओं के लिए जरूरी: उमा भारती
4 मिनट में ध्वजारोहण
अयोध्या के ध्वजारोहण को लेकर VHP प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12.10 बजे से 12.30 बजे के बीच केसरिया रंग का राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा आरोहण करेंगे. पीएम मोदी नीचे बटन दबाएंगे और मशीन रस्सी के जरिये धर्म ध्वजा शिखर तक पहुंचेगी. इस ध्वजरोहण में कुल 4 मिनट का समय लगेगा. मंदिर का शिखर 161 फीट है. मंदिर के ऊपर 30 फीट लंबे ध्वज दंड पर केसरिया ध्वज लहराएगा.
धर्म ध्वजारोहण के पहले क्या-क्या होगा
- 10 बजे सुबह प्रधानमंत्री सप्तमंदिर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, वाल्मीकि, अहिल्या, निषादराज गुहा और शबरी मंदिर जाएंगे
- सुबह 10 बजे के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे
- पीएम मोदी शेषावतार मंदिर भी जाएंगे
- 11 बजे सुबह वो माता अन्नपूर्णा मंदिर भी जाएंगे
- राम दरबार गर्भगृह में दर्शन पूजन करेंगे
ये भी पढ़ें-Cold Wave In MP: एमपी में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, यहां भगवान भी दुशाला ओढ़े नजर आए
राम मंदिर में धर्म ध्वजारोहण समारोह
- 12 बजे श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराएंगे
- 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा समकोण वाले तिकोने झंडे का आरोहण
- भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक चमकते सूरज की तस्वीर
- इस पर कोविदार वृक्ष की तस्वीर के साथ ओम लिखा है
अयोध्या में फिर दीपावली जैसी रोशनी
अयोध्या में राम मंदिर धर्मध्वजारोहण समारोह के वक्त दीपावली जैसा माहौल हो गया है. पूरी राम नगरी रोशनी से नहाई हुई है. रात के वक्त प्रकाशपुंजों से सराबोर राम मंदिर देखते ही बनता है.
ये भी पढ़ें-Country's Largest Shivalinga: देश का सबसे बड़ा शिवलिंग, हर साल बढ़ता है इसका आकार, 3 फीट से बढ़कर 25 फीट हुआ
दिर के चारों ओर 800 मीटर का परकोटा
झंडा पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर शैली में बने 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराया जाना है. राम मंदिर के चारों ओर 800 मीटर का परकोटा बना है. यह दक्षिण भारतीय शैली में डिजाइन किया गया है. मुख्य मंदिर की बाहरी दीवारों पर वाल्मीकि रामायण पर आधारित भगवान राम के जीवन से जुड़े बारीकी से पत्थर पर उकेरे गए 87 प्रसंग हैं. इसकी दीवारों पर भारतीय संस्कृति के 79 कांस्य-ढाल वाली कहानियां तस्वीरों में लिखी गई है.
किले में तब्दील अयोध्या
- 6970 सुरक्षाकर्मियों का अभेद्य घेरा राम मंदिर में
- एटीएस, NSG से लेकर साइबर सिक्योरिटी टीम तैनात
- एंटी ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर और 90 टेक्निकल एक्सपर्ट तैनात