
India-Pakistan Clashes News: पाकिस्तान ने गुरुवार की रात जम्मू-कश्मीर के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं. हालांकि, सभी मिसाइलों को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने नाकाम कर दिया. इसके अलावा, जैसलमेर में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने बेअसर कर दिया. पाकिस्तानी हमले को नाकाम करने के दौरान विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई. इसके साथ ही आसमान में चमक देखी गई. इस बीच खबर है कि जम्मू-पठानकोट मिलिट्री स्टेशन को पाकिस्तान ने निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इसे नाकाम कर दिया.
Pakistan launched 8 missiles at Satwari, Samba, RS Pura and Arnia sector, All intercepted by Indian Air Defence units: Defence Sources pic.twitter.com/Tkc6wGazIp
— ANI (@NI) May 8, 2025
तीन राज्यों में ब्लैकआउट
पाकिस्तानी सेना खास तौर से ने जम्मू को निशाने पर ले रखा है. लेकिन, भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर रही है. पाकिस्तानी हमले को देखते हुए सायरन बजते ही पंजाब के जालंधर, अमृतसर, जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग के सांबा,अखनूर में पुरी तरह ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. इसके अलावा, राजस्थान जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है. इसके साथ ही सायरन भी बजने लगे. इस दौरान प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों के भीतर ही रहें और सतर्क रहें.
चरम पर पहुंचा तनाव
उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान गुरुवार सुबह भारत ने पाकिस्तान की ओर से आए कई रॉकेटों को नष्ट कर दिया था. पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया.
आर्मी की अधिकारी कर्नल कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात ड्रोन और मिसाइलों की मदद से भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. जिन शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं. हालांकि, भारत की एकीकृत काउंटर-यूएएस ग्रिड और मजबूत वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया. विभिन्न ठिकानों पर बरामद मलबे ने यह स्पष्ट कर दिया कि ये हमले पाकिस्तानी क्षेत्र से ही किए गए थे.