Nipah Virus Death: निपाह वायरस से बुजुर्ग की मौत, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए फेस मास्क पहनना किया गया अनिवार्य

Nipah Virus Death Case: निपाह वायरस से संक्रमित मरीज की उम्र 58 वर्षीय मरीज बताई जा रही है. मरीज की मौत के बाद कराए गए टेस्ट में निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. निपाह वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश में निरंतर वायरस की रोकथाम को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
One Nipah virus infected patient death in Kerala

Nipah Virus: केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस के एक नए मामले ने स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को निपाह वारयस से संक्रमित एक 58 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई. निपाह वायरस से संक्रमित मरीज की मौत के बाद मृतक के संपर्क में आए मरीजों की निगरानी बढ़ा दी गई है. 

निपाह वायरस से संक्रमित मरीज की उम्र 58 वर्षीय मरीज बताई जा रही है. मरीज की मौत के बाद कराए गए टेस्ट में निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. निपाह वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश में निरंतर वायरस की रोकथाम को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Mr. Perfectionist: जमीन पर लौटे गर्दिश में रहे आमिर खान के सितारे, क्या गलतियों से सीख गए हैं मि.परफेक्शनिस्ट?

संक्रमित मरीज का बुखार और अन्य संबंधित लक्षणों का इलाज चल रहा था

गौरतलब है निपाह वायरस से संक्रमित मरीज का बुखार और अन्य संबंधित लक्षणों का इलाज चल रहा था, तभी उसकी हालत बिगड़ गई. पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) को भेजे गए उसके नमूनों में बाद में निपाह वायरस की पुष्टि हुई, जिससे यह जिले में दूसरे निपाह वायरस से संक्रमित की पुष्टि हो गई.

मृतक के संपर्क में आए 46 लोगों की पहचान कर उन्हें निगरानी में रखा गया

एनआईवी से आधिकारिक पुष्टि मिलने से पहले ही, पलक्कड़ और मलप्पुरम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने संपर्कों का पता लगाने और रोकथाम के उपायों को सख्ती से लागू कर दिया था. अब तक, पिछले तीन हफ्तों में मृतक के संपर्क में आए 46 लोगों की पहचान कर उन्हें निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें-Love Affairs: देवरानी और जेठानी ज़ेवरात लेकर प्रेमियों के साथ भागी, बेचारे पति थाने के लगा रहे चक्कर

Advertisement
निपाह वायरस के खतरे को देखते हुए जिले में अस्पतालों को आसपास खड़े लोगों की संख्या सीमित करने का निर्देश दे दिया गया है. मरीजों, देखभाल करने वालों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Digital Arrest: ईडी अफसर बनकर दंपत्ति को किया डिजिटल अरेस्ट, डराया-धमकाया फिर ट्रांसफर करवा लिए 8.5 लाख रुपए

स्वास्थ्य मंत्री बोलीं, निपाह वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बढ़ाई गई निगरानी 

मामले पर स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मृतक की एक विस्तृत संपर्क सूची और रूट मैप पहले ही तैयार कर लिया गया है और एनआईवी की पुष्टि के बाद औपचारिक रूप से जारी होने की प्रतीक्षा है. मृतक की गतिविधियों और बातचीत का पता लगाने में सहायता के लिए निगरानी फुटेज की भी जांच की गई और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

Advertisement

घर-घर जाकर संक्रमण के लक्षणों को चेक कर रहे हैं हेल्थ वर्कर्स की कई टीमें

रिपोर्ट के मुताबिक निपाह संक्रमित मरीज की मौत के बाद हेल्थ वर्कर्स की कई टीमें घर-घर जाकर लक्षणों को चेक कर रही हैं और निवासियों को निवारक उपायों के बारे में जानकारी दे रही हैं. मंत्री जॉर्ज ने कहा, "हम अपने रिस्पॉन्स का दायरा बढ़ा रहे हैं और किसी भी संभावित प्रसार को रोकने के लिए अपनी स्वास्थ्य टीमों को और शक्तिशाली बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Twin Baby School: MP के इस स्कूल में पढ़ते हैं 4-4 जुड़वा बच्चे, देखकर चकरा जाएगा आपका भी दिमाग!

Advertisement
पिछले एक साल में केरल में निपाह का यह छठा मामला सामने आया है. पिछले मामलों में जुलाई 2024 में पांडिक्कड़ में एक 14 वर्षीय लड़का और सितंबर 2024 में वंडूर में एक 24 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी इस वायरस के कारण मृत्यु हो गई थी.

एक साल में केरल में निपाह वायरस संक्रमितों का  छठा मामला सामने आया 

उल्लेखनीय है केरल में वर्तमान में कुल 543 व्यक्ति चिकित्सकों की निगरानी में हैं. इनमें पलक्कड़ में 219, मलप्पुरम में 208, कोझीकोड में 114 और एर्नाकुलम में दो व्यक्ति शामिल हैं. एहतियात के तौर पर कोझीकोड, त्रिशूर, कन्नूर और वायनाड जिलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें-CCTV Man: कौन है मध्य प्रदेश का सीसीटीवी मैन? सुर्खियों में आया हेलमेट में सीसीटीवी कैमरा लगाकर घूम रहा शख्स!