NDTV Yuva Conclave: एनडीटीवी (NDTV India) के NDTV युवा कार्यक्रम में राजनीति (Politics), सिनेमा (Cinema), संगीत (Music), कॉमेडी (Comedy) और अन्य क्षेत्रों से जुड़े यूथ (Youth) शामिल हो रहे हैं. एनडीटीवी - यूथ फॉर चेंज मेगा कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), कांग्रेस के सचिन पायलट (Sachin Pilot), बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, सिंगर जसलीन रॉयल, स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर और अभिनेत्री अलाया एफ भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं. एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में कांग्रेस नेता (Congress Leader) सचिन पायलट ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आपको किसी का अनुसरण करने की ज़रूरत नहीं है. आपको खुद के प्रति सच्चा रहना होगा. खुद पर विश्वास रखें.
राजनीति में युवाओं को लेकर सचिन पायलट ने यह कहा
NDTV युवा कॉन्क्लेव (NDTV Yuva Conclave) में सचिन पायलट ने कहा कि युवाओं को राजनीति में मौका मिलना चाहिए. अगर कोई युवा इस क्षेत्र में आने का फैसला करता है, तो मैं उसे संभालूंगा. मेरा मानना है कि अगर युवाओं को मौका मिलेगा, तो वे सफल होंगे. राजनीति में युवा नेताओं की कमी पर सचिन पायलट ने कहा कि "यह हमारे देश की राजनीतिक वास्तविकता है. पार्टियां केवल यह देखती हैं कि कौन सा नेता चुनाव जीत सकता है. आम तौर पर, पुराने उम्मीदवारों के पास चुनाव जीतने की बेहतर संभावना होती है, इसलिए राजनेता वही करते हैं जो जनता चाहती है.
सचिन पायलट
कंगना विवाद को लेकर क्या कहा?
कंगना रनौत से जुड़ी पोस्ट को लेकर चल रहे विवाद पर सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में किसी को भी किसी के खिलाफ अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. अगर कोई कुछ गलत कहता है, तो हम उसका बचाव कभी नहीं करेंगे. भाषा असंसदीय नहीं होनी चाहिए. चरित्र हनन अच्छा नहीं है. राजनीति हमेशा मुद्दों पर आधारित होनी चाहिए.
इसलिए नहीं लड़ रहे हैं लोकसभा चुनाव
NDTV Yuva Conclave में सचिन पायलट ने कहा कि मुझे महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. मैं उस कर्तव्य को पूरा कर रहा हूं. और हमने ऐसे लोगों को मैदान में उतारा है जो चुनाव जीत सकते हैं. हम राजस्थान समेत हिंदी भाषी बेल्ट में काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
अमेठी और रायबरेली में भी कैंडिडेट का जल्द होगा ऐलान
NDTV युवा कॉन्क्लेव में सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल के वायानाड से लड़ ही रहे हैं. अमेठी और रायबरेली में भी कैंडिडेट का ऐलान जल्द होगा. सचिन पायलट ने कहा कि NDA में घमंड है. वो विपक्ष को खत्म करने की बात करते हैं.2004 में इंडिया शाइनिंग का माहौल बनने के बाद भी जो हाल NDA का हुआ था. वैसा हाल इस बार भी होगा.
सचिन पायलट ने युवाओं से कहा कि ऐसा नहीं है कि अगर आप युवा हैं तो राजनीति में आपको अलग से कोई छूट नहीं मिलेगी. विपक्ष की तरफ से पूरी चुनौती मिलेगी ही. हमें मुद्दा अधारित राजनीति करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें :
** MP के इन नर्सिंग कॉलेजों की 'सर्जरी' जरूरी, जानिए हाईकोर्ट में CBI ने किन खामियों को बताया