Mukhtar Ansari Death News : बाहुबली मुख़्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. खबर के मुताबिक, माफिया मुख़्तार अंसारी को जेल में हार्ट अटैक आया था जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 60 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते बाहुबली मुख़्तार अंसारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम जेल में अचानक से मुख़्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में लेकर जाया गया. जब मुख़्तार को अस्पताल लाया गया था उस समय ही उसकी हालत बेहद गंभीर थी.
माफिया की मौत के बाद UP पुलिस अलर्ट
बता दें कि मुख़्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद था. मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है. माफिया की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपात बैठक बुलाई है. साथ ही UP के कई ज़िलों में पुलिस-प्रशसन को भी अलर्ट होने के निर्देश दिए गए हैं. CM योगी ने कानून व्यवस्था में किसी तरह की बाधा न आने को लेकर भी आदेश जारी किए हैं. जिस अस्पताल में मुख़्तार की मौत हुई है वहां पर भी बड़ी तादाद में पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है और सुरक्षा के पक्के इंतज़ाम किए हैं.
Surajpur : नल जल योजना में भारी लापरवाही ! खुले गड्डे में फंसकर एक बुर्जुर्ग की हुई दर्दनाक मौत
परिवार वालों ने लगाए ज़हर देने के आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मुख़्तार ने रोज़ा रखा हुआ था. ऐसे में देर शाम इफ्तारी के बाद उसकी तबीयत एकदम से खराब हो गई थी. इसके अलावा बता दें कि कुछ दिन पहले मुख़्तार के भाई ने आरोप लगाया था कि जेल में अंसारी को ज़हर दिया जा रहा है. कुछ दिन पहले भी मुख़्तार की इसी तरह तबीयत ख़राब हुई थी. उसे पेट दर्द की शिकायत के चलते बांदा मेडिकल के ICU में दाखिल कराया गया था. करीब 14 घंटे तक अस्पताल में रहने के बाद उसे अगले दिन जेल भेजा गया था.