लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग शुरू, PM मोदी सहित इन दिग्गजों का भाग्य EVM में होगा कैद

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की आज वोटिंग हो रही है. अंतिम चरण में 7 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Loksabha Election 2024 7th phase voting:  देश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के आखिरी चरण के लिए आज मतदान शुरु हो गया है. अंतिम 7वें चरण के लिए सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस फेज में 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग है. 

ये दिग्गज हैं मैदान में 

आखिरी चरण के लिए होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh) और अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) मैदान में हैं. इनके अलावा कंगना रनोट, रवि किशन, काजल निषाद  पवन सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं. इनका भाग्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. सभी सीटों के लिए 4 जून को नतीजे आ जाएंगे. 

Advertisement

इन प्रदेशों की इतनी सीटों पर होगी वोटिंग 

अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4,पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 सीटें शामिल हैं. आज लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा की बची हुई 42 विधानसभा सीटों और हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. अभी तक छह चरणों में 543 लोकसभा सीटों में से 486 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Lok Sabha Elections 2024 : मध्य प्रदेश में प्रचार में कांग्रेस से बहुत आगे रही BJP

ये भी पढ़ें PM मोदी के ध्यान में न डालें खलल, CM मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला

Topics mentioned in this article