Lok Sabha Election: गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है. उन्हें दिल्ली (Delhi) में बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस (Congress) के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है. लोकसभा चुनावों (Loksaha Chunav) से पहले कांग्रेस (Congress) के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है.
इससे पहले गुरुवार की सुबह गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. गौरव वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के नाम लिखे अपने इस्तीफे की एक कॉपी सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा की थी. उन्होंने लिखा कि भावुक होने के साथ ही उनका मन भी बहुत दुखी है.
एक्स पर की है पोस्ट
आगे उन्होंने कहा कि वो बहुत कुछ लिखना और कहना चाहते हैं, लेकिन उनके संस्कार इसमें आड़े आ रहे हैं. लेकिन फिर भी वह आपनी बातों के सामने रख रहे हैं. गौरव ने कहा कि उनको लगता है कि सच को छिपाना अपराध होता है और वह इस अपराध में भागी नहीं बन सकते.