PM Narendra Modi Public Meeting in Karimnagar, Telangana: देश में लोकतंत्र का पर्व यानी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के रंग जमकर दिख रहे हैं. चारों ओर चुनावी (2024 Elections) माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी हर दिन कई चुनावी सभाएं कर रहे है. 8 मई बुधवार को पीएम मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस सभा में पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. सभा को संबोधित करते हुए शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है. तीसरे फेज में कांग्रेस और INDI गठबंधन का तीसरा फ़्यूज़ उड़ गया है. अभी 4 चरण का चुनाव बाकी है.
PM ने पूछा चुनाव के लिए कांग्रेस को उद्योगपतियों से कितना 'प्राप्त' हुआ है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि "पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे...'5 उद्योगपति', 'अंबानी', 'अडानी'...लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है...क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना 'प्राप्त' हुआ है?"
"तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है."
यह भी पढ़ें : चलें बूथ की ओर! तीसरे चरण की वोटिंग के बाद चौथे चरण में आगे बढ़कर करें मतदान, MP में चल रहा अभियान
यह भी पढ़ें : Rabindranath Tagore Jayanti 2024: सरल रहना कठिन है... गुरुदेव के जीवन, अनमोल वचन व प्रसिद्ध कविताएं देखिए यहां