JP Nadda on Prime Minister Narendra Modi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President BJP) जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) यानी कि जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा 75 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा पद से हटने के बयान को खारिज करते हुए कहा है कि बीजेपी के संविधान में उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है और नरेंद्र मोदी (PM Modi) ही आगे भी देश के प्रधानमंत्री रहेंगे.
मोदी जी हमारे नेता है और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे : JP Nadda
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "केजरीवाल (Kejriwal) और पूरा इंडी गठबंधन (Indian National Developmental Inclusive Alliance) चुनाव (Lok Sabha Election) में विफलता का अहसास कर बौखला गए हैं. देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है. पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ़ मोदी जी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है. प्रधानमंत्री के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है. अब मोदी जी के उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूंढ रहे हैं."
नड्डा ने आगे लिखा है कि विपक्ष खुश न हों, कोई मुग़ालता ना पाले. मोदी जी हमारे नेता हैं और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे. इंडी गठबंधन और बेल पर जेल से बाहर आए नेता भी जानते हैं कि 'आएगा तो मोदी ही, रहेगा तो मोदी है, भारत को मज़बूत बनायेगा तो मोदी ही.'"
यह भी पढ़ें : CAA को लेकर हमारी तैयारी... CM मोहन यादव बताया MP में कब करेंगे इस कानून को लागू
यह भी पढ़ें : जगन्नाथ मंदिर के श्री रत्न भंडार की चाबियां 6 साल से लापता हैं... PM मोदी ने कंधमाल में उठाए बड़े सवाल
यह भी पढ़ें : अगर जरूरत पड़ेगी तो देखेंगे... गांधी परिवार की बहू ने बेटे वरुण गांधी, BJP, सुल्तानपुर के बारे क्या कहा? जानिए
यह भी पढ़ें : किताब पर विवाद: बढ़ सकती हैं करीना की मुश्किलें, बाइबिल को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस