Lok Sabha Election 2024: लोकसभा (Lok Sabha Election) के चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अभी तीन चरण की वोटिंग होनी है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रविवार को दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे.
तीन सीटों पर किया चुनाव प्रचार
शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों उत्तर-पर्व दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और पश्चिम दिल्ली लोकसभाओं में विशाल जनसभाओं में आम आदमी पार्टी को घेरा. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उत्तर-पूर्व से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में झरोड़ा-बुरारी, उत्तर-पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार योगेन्द्र चंदोलिया के समर्थन में मुखर्जी नगर और पश्चिम दिल्ली लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत शेरावत के समर्थन में पंजाबी बाग में चुनावी सभाओं में बीजेपी के लिए प्रचार किया.
आम आदमी पार्टी को बताया अहंकारी
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि AAP आम आदमी पार्टी, अहंकारी आदमी पार्टी (AAP) हो गई है. उन्होंने कहा केजरीवाल अहंकार से भरे हुए व्यक्ति हैं. केजरीवाल को कुछ तो जवाब देना चाहिए कि अगर कोई महिला जो उन्हीं की पार्टी की राज्यसभा सदस्य हैं. वो इतने बड़े- बड़े आरोप लगा रही है. पूर्व सीएम ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा आप में इतना अहंकार है कि आप बात करने से इनकार कर देते हैं. लेकिन आपके आदमी लोग एक बेटी के साथ, एक बहन के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. जो खबरें हैं. वो तो आश्चर्यचकित कर देने वाली हैं दुर्व्यवहार भी केवल शब्दों का नहीं, पिटाई जैसी चीजें भी हुई है. आप अपनी राज्यसभा सदस्य को न्याय देने के बजाय, दुर्व्यवहार करने वाले को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
ना आप बचोगे और ना आपकी पार्टी
महिला का अपमान कहां भारतीय संस्कृति और संस्कारों में है. केजरीवाल की याद रखना यह वो भारत है जहां एक द्रौपदी का अपमान हुआ था, तो महाभारत हो गई थी और दुर्व्यवहार करने वालों का वंश सहित विनाश हो गया था. पूर्व सीएम ने कहा ना तो आप बचोगे, ना आपकी पार्टी बचेगी. इसलिए आपका भला नहीं होने वाला यह अहंकार और बेईमानी आपको ले डूबेगी.
ये भी पढ़ें Suresh Raina: मिस्टर IPL सुरेश रैना को चुना गया छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर...