मुझे तोड़ने के लिए मेरे बूढ़े मां-बाप को बनाया निशाना... CM केजरीवाल का PM मोदी पर आरोप, देखिए वीडियो

Swati Maliwal row: केजरीवाल ने अपने वीडियो मैसेज में कहा है कि "क्या आपको लगता है कि मेरे माता-पिता गुनहगार हैं. अपनी पुलिस से उनकी पूछताछ क्यों करवा रहे हैं. क्यों मेरे बीमार और बूढ़े माता-पिता को परेशान कर रहे हैं. आपकी लड़ाई मुझसे है. मेरे माता-पिता को प्रताड़ित करना बंद कर दीजिए. भगवान सब कुछ देख रहा है. जय हिंद.''

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Arvind Kejriwal on PM Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Delhi) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) यानी आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime MInister Narendra Modi) पर हमला बोला है. सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर आरोप लगाया कि मुझे तोड़ने के लिए मेरे बूढ़े और बीमार मां-बाप को निशाना बना रहे हैं.

वीडियों में क्या है?

1.16 मिनट सेकंड के वीडियो मैसेज में केजरीवाल कह रहे हैं कि ''मैं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक संदेश और एक अपील करना चाहता हूं. प्रधानमंत्री मोदी आपने मुझे झुकाने और तोड़ने की अभी तक बहुत कोशिश की. आप ने एक-एक करके मेरे कई विधायकों को गिरफ्तार किया. फिर आप ने मुझे गिरफ्तार कर लिया. तिहाड़ में तरह-तरह से प्रताड़ित कर मुझे तोड़ने की कोशिश की गई. आपने मुझे तोड़ने के लिए मेरे बूढ़े और बीमार मां-बाप को निशाना बनाया. मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं.''

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, ''पीएम मोदी 25 मार्च को जब आपने मुझे गिरफ्तार किया था. उसी दिन दोपहर को वह उसके कुछ दिनों बाद अस्पताल से लौटी थीं. मेरे पिता 81 साल के हैं, उन्हें ठीक से सुनाई भी नहीं देता है, क्या आपको लगता है कि मेरे माता-पिता गुनहगार हैं. अपनी पुलिस से उनकी पूछताछ क्यों करवा रहे हैं. क्यों मेरे बीमार और बूढ़े माता-पिता को परेशान कर रहे हैं. आपकी लड़ाई मुझसे है. मेरे माता-पिता को प्रताड़ित करना बंद कर दीजिए. भगवान सब कुछ देख रहा है. जय हिंद.''

इससे पहले बुधवार को केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ''मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूं. कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था. लेकिन, वो आएंगे या नहीं - इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी.''

Advertisement

यह भी पढ़ें : क्यों नहीं रुक रहे Rape? दीवार फांद घर में घुसा फिर किया शर्मनाक कृत्य, रातभर ढूंढती रही पुलिस

यह भी पढ़ें : Swati Maliwal assault case: उसकी पर्सनल फोटोज लीक करके उसे तोड़ना है... स्वाती ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

यह भी पढ़ें : Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बल टीम ने 7 नक्सलियों को मार गिराया, इस साल अब तक 112 ढेर

यह भी पढ़ें : शिवराज मामा बने समधी, छोटे बेटे कुणाल की हुई सगाई, बहू रिद्धी के दादा का है इस राजघराने से कनेक्शन, पिता हैं VP

Advertisement