विज्ञापन
Story ProgressBack

क्यों नहीं रुक रहे Rape? दीवार फांद घर में घुसा फिर किया शर्मनाक कृत्य, रातभर ढूंढती रही पुलिस

Rape Case News: आरोपी घटना के बाद भाग निकला. युवती देर रात जैसे तैसे इंदरगंज थाने पहुंची और वहां मौजूद पुलिस वालों को घटना की जानकारी दी तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. कंट्रोल रूम को बोलकर तत्काल नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की गई. सभी अफसर भी सड़कों पर उतर आएं. तड़के तीन बजे तक पुलिस सर्चिंग करती रही, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया.

Read Time: 3 mins
क्यों नहीं रुक रहे Rape? दीवार फांद घर में घुसा फिर किया शर्मनाक कृत्य, रातभर ढूंढती रही पुलिस

Rape Case in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior Rape Case) में अब युवतियों के साथ रेप की घटनाएं (Rape Case) रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती रात (22 मई को) एक सनसनीखेज घटित घटना हुई. देर रात अपने घर घर में सो रही एक 22 साल की युवती के साथ दीवार फांदकर आये युवक ने जबरन दुष्कर्म (Rape) किया. घटना की सूचना देने देर रात ही युवती अपने परिजनों के साथ थाने (Police Thana) पहुंची तो पुलिस (Gwalior Police) रात तीन बजे तक नाकेबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश करती रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है.

ऐसे समझिए पूरा मामला?

ये घटना बुधवार को देर रात की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिंदे की छावनी इलाके में रहने वाली एक 22 साल की युवती ने अपने बयान में कहा है कि वह अपने घर में सो रही थी, गर्मी के कारण खिड़की खुली थी. देर रात कोई अज्ञात युवक बगल में पड़े खाली प्लाॅट की दीवार फांदकर उसके कमरे में घुस आया, उसको जकड़ लिया और फिर उसने जबरन उसके साथ दुष्कृत्य किया. इसके बाद उसने युवती को धमकाया कि पुलिस में रिपोर्ट की तो वह आगे आकर उसे जान से मार देगा.

पुलिस रातभर चेकिंग करती रही

आरोपी घटना के बाद भाग निकला. युवती देर रात जैसे तैसे इंदरगंज थाने पहुंची और वहां मौजूद पुलिस वालों को घटना की जानकारी दी तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. कंट्रोल रूम (Police Control Room) को बोलकर तत्काल नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की गई. सभी अफसर भी सड़कों पर उतर आएं. तड़के तीन बजे तक पुलिस सर्चिंग करती रही, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया. रात दो बजे अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें : ऐसे कैसे होगा बाल कल्याण! बेसहारा बच्चों को क्यों नहीं मिल रही CM Covid-19 Bal Kalyan Yojana की राशि

यह भी पढ़ें : सावधान! मौत की घंटी बन रही पानी की टंकी... दहशत के साए में रहते हैं यहां के रहवासी

यह भी पढ़ें : Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़

यह भी पढ़ें : गिरफ्त में "पुलिस"! छाछ-आम जैसे कोडवर्ड, 2 से 10 लाख में मान्यता का सौदा, देखिए NDTV नर्सिंग कॉलेज पड़ताल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MP News: लोगों के लाखों रुपए लेकर फरार हो गया बिल कनेक्शन एजेंट, अधिकारी बने रहे सिर्फ मूक दर्शक
क्यों नहीं रुक रहे Rape? दीवार फांद घर में घुसा फिर किया शर्मनाक कृत्य, रातभर ढूंढती रही पुलिस
Bus strike going on in Sagar passengers troubled since one week Cabinet Minister talks to bus owners
Next Article
Bus Strike: सागर में चल रहा बसों का हड़ताल, एक हफ्ते से यात्री परेशान
Close
;