![कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, भूपेश बघेल बनाए गए पंजाब के महासचिव, हरीश चौधरी को मिली मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, भूपेश बघेल बनाए गए पंजाब के महासचिव, हरीश चौधरी को मिली मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी](https://c.ndtvimg.com/2024-06/sl2qgavo_bhupesh-baghel-_625x300_16_June_24.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Congress organization reshuffle: कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है. नये महासचिवों और प्रभारियों के तौर पर कांग्रेस ने कई वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी है. पार्टी ने मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब समेत 11 राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) को महासचिव बनाकर पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) को मध्य प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन को महासचिव बनाकर जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी दी गई है. अजय कुमार लल्लू को ओडिशा का प्रभारी बनाया गया है.
बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होने वाले हैं. लिहाजा कांग्रेस ने कृष्णा अलावरु को बिहार का प्रभारी बनाया है. बीके हरिप्रसाद को हरियाणा का, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया. रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ का प्रभारी बनाय गया है. कांग्रेस ने के. राजू को झारखंड के प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है.
Hon'ble Congress President Shri @kharge has appointed the following party functionaries as AICC General Secretaries/In-charges of the respective States/UTs, with immediate effect. pic.twitter.com/zl8Y0eP5ZM
— Congress (@INCIndia) February 14, 2025
राजीव शुक्ला, देवेंद्र यादव दायित्व से मुक्त
कांग्रेस ने भारत सिंह सोलंकी राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव, अजय कुमार, और दीपक बाबरिया को और प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त किया. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार (13 फरवरी 2025) को पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. उन्होंने नाना पटोले की जगह ली. उन्होंने हाल ही में पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
जितेंद्र सिंह थे एमपी के प्रभारी
मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए पार्टी ने हरीश चौधरी को कांग्रेस प्रभारी बनाया है. इससे पहले भंवर जितेंद्र सिंह के पास यह प्रभार था. उनके पास दो राज्यों की जिम्मेदारी थी. मध्य प्रदेश के अलावा वे असम के भी प्रभारी थे. सिंह राजस्थान के वरिष्ठ नेता और विधायक हैं.
ये भी पढ़ें Dr.Pooja Chaurasia Murder: आरोपी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, ट्रायल कोर्ट को दिया ये निर्देश