Pappu Yadav in Congress: बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. सबसे ज्यादा संख्या में नेताओं ने कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन पकड़ा. लेकिन, अब कुछ बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. दिल्ली में कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. इनमें सबसे बड़ा नाम पप्पू यादव (Pappu Yadav) और दानिश अली (Danish Ali) जैसे नेताओं का है.
जन अधिकार पार्टी का हुआ कांग्रेस में विलय
मंगलवार को पप्पू यादव अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी के साथ कांग्रेस में जाकर मिल गए. कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि पप्पु यादव किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पप्पू यादव जी एक कद्दावर नेता है. वे आज कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और दिशा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे है. वे जन अधिकार पार्टी का भी कांग्रेस में विलय कर रहे है. ये विलय साधारण नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक है.
जयप्रकाश भाई पटेल हुए कांग्रेस में शामिल
झारखंड से जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी महासचिव ने कहा कि हमारा राजनीतिक संबंध इनके पिता जी के साथ अच्छा रहा है जो जेएमएम से जुड़े रहे थे. जय प्रकाश भले ही दूसरी पार्टी में थे, लेकिन वे हमेशा जनता के मुद्दे उठाते रहे है. मुझे खुशी है कि जयप्रकाश कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े है. आने वाले समय में हमें इसका अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें :- नदी के अंदर चल रही थी शराब की अवैध फैक्ट्री, 4 थानों की पुलिस ने दी दबिश, शराब सहित ये सब किया जब्त
दानिश अली ने थामा कांग्रेस का दामन
अमरोहा लोकसभा सीट से सांसद दानिश अली ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. बीते दिनों वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी देखा गया था. उसी समय से यह अंदेशा जताया जा रहा था कि वह पार्टी में शामिल हो सकते है.
इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें :- Priyanka Chopra in Ram Mandir Ayodhya: निक-मालती साथ प्रियंका ने राम लला के किए दर्शन, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़ें: सीधी लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला ! क्या BJP को मात देकर कांग्रेस कर पाएगी वापसी?