Lok sabha Candidate List: मायावती ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

BSP Lok sabha Candidate List: बसपा ने अपनी पहली लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mayawati News: बसपा ने जारी की पहली सूची

Bahujan Samaj Party Candidate List: 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने -अपने प्रत्याशियों को घोषित करने में लगी हुई हैं. बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. यूपी के सहारनपुर से माजिद अली और रामपुर से जीशान को टिकट दिया गया है. 

बसपा ने जारी की पहली लिस्ट

लोकसभा चुनावों (Loksabha ELection) को देखते हुए देश की सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से तैयारी करने में लगी हुईं हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बहुजन समाज पार्टी ने भी 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 16 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ें केजरीवाल ने ED की कस्टडी से जारी किया पहला सरकारी आदेश, आतिशी बोलीं- पढ़ते हुए आ गए आंखों में आंसू

बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव को मिला टिकट

सहारनपुर से माजिद अली तो कैराना सीट से श्रीपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं मुजफ्फरनगर से दारा सिंंह चौहान, बिजनौर विजेंद्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्धनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद, शाहजहांपुर से दोदराम वर्मा को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement

बीजेपी ने किया है रालोद और सुभासपा के साथ गठबंधन

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने सपा के साथ गठबंधन किया है तो मायावती ने अकेले लड़ने का फैसला किया है. बीजेपी ने भी पश्चिम में रालोद के साथ गठबंधन किया है तो वहीं ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ भी बीजेपी ने आगामी लोकसभा के चुनावों के लिए गठबंधन किया है.

ये भी पढ़ें Arvind Kejriwal: ED ने 95 % कार्रवाई विपक्ष के नेताओं पर की है, केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद बोले जीतू पटवारी

Advertisement

Topics mentioned in this article