Bihar Election Result 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे (Bihar vidhan result 2025) आज यानी शुक्रवार को आएंगे. 243 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 8 बजे से बैलेट पेपर की गिनती हो रही है. इसके बाद EVM की गिनती होगी. थोड़ी देर में रुझान आना शुरू हो जाएंगे. एनडीए हो या महागठबंधन हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा है. हालांकि अधिकांश एग्जिट पोल में NDA प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाते दिख रही है.
इस बार बिहार चुनाव में 66.9% मतदान हुए हैं.चुनाव आयोग ने सभी जिला मुख्यालयों में काउंटिंग सेंटर स्थापित किए हैं. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. 70 से अधिक ऑबजर्वर बनाए गए हैं.
विधानसभा चुनाव-2025 की मतगणना को आठ बजे शुरू होगी. सर्वप्रथम डाक मतपत्र की गिनती होगी... इसके बाद सुबह 8.30 बजे से EVM के मतों की गिनती शुरू होगी.
LIVE UPDATES:
Bihar Assembly Election Results LIVE : रुझानों में बीजेपी से आगे निकली जेडीयू
रुझानों में बीजेपी से आगे निकली जेडीयू. 75 पर JDU, जबकि 69 सीटों पर बीजेपी आगे है.
Election Results 2025 LIVE: तारापुर से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी 4529 वोट से आगे
तारापुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी 4529 वोट से आगे हैं. वहीं राजद प्रत्याशी अरुण कुमार शाह 2749 वोट से पीछे हैं.
Election Results 2025 LIVE: बेतिया से रेणु देवी 2000 वोट से आगे
बेतिया विधानसभा सीट से रेणु देवी 2000 वोट से आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वसी अहमद और तीसरे नंबर पर रोहित शिकारिया हैं.
Election Results 2025 LIVE: शेखपुरा से तीसरे राउंड में जदयू उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी 4133 मतों से आगे
शेखपुरा विधानसभा 269 में तीसरे राउंड में जदयू उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी आगे हैं. जदयू उम्मीदवार 4133 मतों से आगे चल रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: दूसरे राउंड में मोकामा से अनंत सिंह आगे
दूसरे राउंड में मोकामा से अनंत सिंह आगे
Bihar Assembly Election Results LIVE: बगहा से कांग्रेस उम्मीदवार जयेश मंगल सिंह 4700 वोट से आगे, बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह पीछे
बगहा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह 4700 वोट से आगे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह पीछे हैं.
नरकटियागंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय पांडेय 508 वोट से आगे
नरकटियागंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय पांडेय 508 वोट से आगे चल रहे हैं.
संजय पांडेय (भाजपा)- 3694 वोट
दीपक यादव (राजद)- 3186 वोट
शाश्वत केदार (कांग्रेस) 170 वोट
Bihar Assembly Election Results LIVE : हथुआ विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह 1369 मतों से आगे
हथुआ विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह 1369 मतों से आगे चल रहे हैं. रामसेवक सिंह को अब तक 3444 वोट मिले हैं, जबकि पीछे चल रहे राजद उम्मीदवार राजेश सिंह कुशवाहा को अब तक के रुझानों में 2075 मत मिले हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE : नबीनगर विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार चेतन आनंद आगे
नबीनगर (औरंगाबाद) विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार चेतन आनंद आगे हैं, जबकि राजद प्रत्याशी
अमोद चंद्रवंशी पीछे हैं.
227 विधानसभा सीटों के रुझान आए सामने
227 विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आए हैं. इस रुझान में एनडीए 149 सीटों पर आगे हैं, जबकि MGB 79 सीटों पर आगे है.
Election Results 2025 LIVE: रुझानों में कांग्रेस का क्या है हाल?
महागठबंधन में कांग्रेस सबसे कमजोर कड़ी के तौर पर दिखाई दे रही है. कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है. उसे 5 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है. 2020 में कांग्रेस के पास 16 सीटें थीं.
Election Results 2025 LIVE Updates: यहां देखिए कौन पार्टी कितने सीटों पर आगे
Bihar Elections Result: सीवान से मंगल पांडे पीछे
सीवान विधानसभा सीट से मंगल पांडे पीछे चल रहे हैं.
Election Results 2025 LIVE: बरुराज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह आगे
बरुराज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. वीआईपी प्रत्याशी राकेश कुमार राय पीछे चल रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: 'मोदी और नीतीश कुमार पर जो भरोसा जताया'
उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिसका अनुमान था, वही अब नतीजों में बदल रहा है. बिहार की जनता ने मोदी और नीतीश कुमार पर जो भरोसा जताया है, वह देश को नई दिशा देगा.
रुझानों में NDA ने बहुमत के आंकड़े को पार किया
अब तक के रुझानों में NDA ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. एनडीए 131 सीटों पर आगे चल रही है तो 70 सीटों पर MGB आगे है.
NDA 117 सीटों पर आगे, MGB 70 सीटों पर आगे
NDA 117 सीटों पर आगे, MGB 70 सीटों पर आगे
Bihar Assembly Election Results LIVE : NDA 100 पार
बिहार में वोटों की गिनती जारी है. अब तक 186 सीटों के रूझान सामने आए हैं. इस रुझान में NDA 100 पार कर चुकी है.
Bihar Assembly Election Results LIVE : बोचहा विधानसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी बेवी कुमारी आगे
बोचहा विधानसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी बेवी कुमारी आगे चल रही है. राजद प्रत्याशी अमर पासवान पीछे चल रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: हाजीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार
हाजीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अवधेश सिंह आगे चल रहे हैं.
राजद उम्मीदवार देव कुमार चौरशिया पीछे हैं.
Election Results 2025 LIVE: मोतीहारी से बीजेपी प्रत्यासी प्रमोद कुमार आगे
मोतीहारी से बीजेपी से प्रमोद कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के देवा गुप्ता से आगे चल रहे है.
कल्याणपुर से बीजेपी से सचिंद्र सिंह, राजद प्रत्यासी मनोज यादव से आगे चल रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: बांका के अमरपुर से मंत्री जयंत राज कुशवाहा आगे
बांका के अमरपुर से मंत्री जयंत राज कुशवाहा बैलेट पेपर की मतों की गिनती में आगे हैं.
Sheikhpura Vidhan Sabha Seat Result 2025: शेखपुरा विधानसभा सीट पर 1213 मतों से आगे हैं रणधीर कुमार सोनी
शेखपुरा विधानसभा से जदयू उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी आगे चल रहे हैं. वो 1213 मतों से आगे हैं. जदयू को 4481 मत, जबकि राजद प्रत्याशी विजय सम्राट को 3213 मत मिले हैं.
Election Results 2025 LIVE: खगड़िया में अब तक के रुझान में तीन सीट पर NDA प्रत्याशी आगे, एक सीट पर राजद प्रत्याशी आगे
खगड़िया में अब तक के रुझान में तीन सीट पर NDA प्रत्याशी आगे, एक सीट पर राजद प्रत्याशी आगे
खगड़िया, अलौली और बेलदौर सीट पर NDA आगे, जबकि परबत्ता सीट पर राजद आगे चल रही है
Election Results 2025 LIVE: माकोमा से अनंत सिंह आगे
माकोमा से अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: 139 सीटों के शुरुआती रुझान आए सामने
139 सीटों के शुरुआती रुझान आए सामने
Bihar Assembly Election Results LIVE: 118 सीटों के शुरुआती रुझान आए सामने
118 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. बीजेपी 66 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि MGB 49 सीटों पर आगे है.
Bihar Assembly Election Results LIVE : मोकामा से अनंत सिंह ने बनाई बढ़त
मोकामा से अनंत सिंह ने बढ़त बनाई है.
Bihar Assembly Election Results LIVE : तेज प्रताप यादव महुआ से पीछे
तेज प्रताप यादव महुआ से पीछे.
Bihar Assembly Election Results LIVE: बेगूसराय विधानसभा में पोस्टल बैलट में कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण आगे
बेगूसराय विधानसभा में पोस्टल बैलट में कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण आगे
Bihar Assembly Election Results LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA को 66 सीटों पर बढ़त
शुरुआती रुझानों में NDA आगे है.
जानें कौन कितना आगे
NDA-66
MGB-44
Bihar Assembly Election Results LIVE: मिथिलांचल पर बीजेपी 10 सीटों पर आगे
मिथिलांचल पर बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है.
Election Results 2025 LIVE: जनसपुराज पार्टी 3 सीटों पर आगे
जनसपुराज पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है.
Election Results 2025 LIVE: 95 सीटों के शुरुआती रुझान आए सामने
95 सीटों के शुरुआती रुझान आए सामने. 53 सीटों पर बीजेपी आगे, जबकि 39 सीटों पर GB आगे चल रही है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी NDA: प्रेम कुमार
बिहार चुनाव में एनडीए सरकार 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी: प्रेम कुमार
Assembly Election Results Live: NDA 38 सीटों पर तो MGB 24 सीटों पर आगे
बिहार में वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो गई है. अब शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं. इस रुझान में NDA 38 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि MGB 24 सीटों पर आगे है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: NDA 8 सीटों पर आगे चल रही है
बिहार में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. NDA 8 सीटों पर आगे चल रही है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: जनसुराज 2 सीटों पर आगे
बिहार में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जनसुराज पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
बीजेपी 2 पर आगे
बीजेपी 2 पर आगे
Bihar Assembly Election Results LIVE: वोटों की गिनती हुई शुरू
वोटों की गिनती हुई शुरू
Bihar Assembly Election Results LIVE: बिहार में वोटों की गिनती शुरू, पहले बैलेट पेपर के मत दिने जा रहे हैं
मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. हर स्ट्रांग रूम के चारों ओर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. सभी प्रवेश द्वारों और आसपास के संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं. शहर और आसपास के इलाकों में 10 मोटरसाइकिल क्यूआरटी तैनात हैं. करीब 200 जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. हमारे जिले का कंट्रोल रूम एक्टिव है. सभी जगह स्थिति अच्छी है."
Election Results 2025 LIVE: इन बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर
तेजस्वी यादव, मांझी परिवार, बाहुबली नेताओं के वारिस, भोजपुरी सितारे और नए चेहरे-सभी इस चुनाव में दांव लगा चुके हैं. अब देखना होगा कि जनता किसे सियासत के इस महासंग्राम में विजेता बनाती है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: आरजेडी दफ्तर के बाहर 'अलविदा चाचा' का लगया गया पोस्टर
पटना स्थित आरजेडी दफ्तर 'अलविदा चाचा' का एक पोस्टर लगाया गया है, जो प्रतीकात्मक रूप से नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटने का संकेत है. इस बार 143 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आरजेडी, महागठबंधन की सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के इस दावे को दोहरा रहे हैं कि वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जो उनके उत्साह को दर्शाता है.
Election Results 2025 LIVE: मोकामा में राजद नेता वीणा देवी के आवास पर किए जा रहे हैं लिट्टी चोखा, रसगुल्ला तैयार
बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना शुरू होने से पहले मोकामा में राजद नेता वीणा देवी के आवास पर लिट्टी चोखा, रसगुल्ला और अन्य चीजें तैयार की जा रही हैं.
Election Results: जनता बिहार में बदलाव चाहते थे, महागठबंधन पर अपना भरोसा जताया-पप्पू यादव
बिहार चुनाव मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'मुझे यकीन है कि जनता ने महागठबंधन पर अपना भरोसा जताया है. एनडीए गठबंधन के खिलाफ जनता में गुस्सा था और वे बदलाव चाहते थे.'
Bihar Assembly Election Results LIVE: 'NDA का जाना तय है...'राजद नेता मृत्युंजय तिवारी
Bihar Election 2025 की मतगणना से पहले राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि हम सफल होंगे. बिहार में महागठबंधन सरकार बनाएगा... नतीजे निश्चित रूप से हमारे पक्ष में होंगे. जनता ने अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए जनादेश दिया है... एनडीए का जाना तय है..."
Election Results 2025 LIVE: भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के हनुमान मंदिर में की प्रार्थना
आज सुबह 8 बजे शुरू होने वाली बिहार चुनाव2025 की मतगणना से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के एक हनुमान मंदिर में प्रार्थना की.
Election Results 2025 LIVE: हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की-BJP कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सिंह
भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा, "हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की है. हमने बिहार विधानसभा की आरती की और राजतिलक लगाया. जिस तरह से बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है, उससे हमें एग्जिट पोल पर पूरा भरोसा है. हमने प्रार्थना की है कि हमारी सीटें 175-200 हों."
Election Results 2025 LIVE: 46 केंद्रों पर शुरू होगी मतदान की गिनती
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का आज ऐलान होगा. 243 सीटों पर दो चरणों में हुए मतदान की गिनती सुबह 8 बजे से 46 केंद्रों पर शुरू होगी.
Bihar Election Results 2025 LIVE: राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाया गया लालटेन
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर का दृश्य. बिहार चुनाव2025 के लिए आज मतगणना होगी.
Bihar Assembly Election Results LIVE: 243 रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में होगी मतगणना
243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. मतगणना 243 रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में होगी. 243 पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में और उम्मीदवारों,उनके एजेंटों की मौजूदगी में वोटों की गिनती कराई जाएगी.
वोटों की गिनती के लिए कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक पर एक सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक सूक्ष्म पर्यवेक्षक तैनात रहेगा. उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक गणना एजेंट भी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.
Bihar Election Results 2025 LIVE: मतगणना से पहले बिहार के मंत्री हरि साहनी ने क्या कहा
बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना से पहले, बिहार के मंत्री हरि साहनी ने कहा, "आज के नतीजे एनडीए सरकार के सुशासन का प्रतिबिंब होंगे... परिणाम एनडीए सरकार के पक्ष में होंगे और हम उम्मीद से अधिक सीटें हासिल करेंगे..."
Election Results 2025 LIVE: 'एग्ज़िट पोल पूंजी का खेल है...' राजद सांसद मनोज कुमार झा
बिहार चुनाव 2025 की मतगणना से पहले, राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "हम बिहार की आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हैं. राज्य बदलाव की ओर बढ़ रहा है. दोपहर बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेतृत्व में बदलाव."
उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि एग्ज़िट पोल पूंजी का खेल है, बाजार का खेल है, 'शहंशाह' का खेल है. हम यह खेल नहीं खेलते..."
Election Results: गया जी के एक मतगणना केंद्र पर मतगणना के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी
गया जी के एक मतगणना केंद्र पर मतगणना के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे. बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी.
Bihar Assembly Election Results LIVE: पहले डाक मतपत्र की होगी गिनती
विधानसभा चुनाव-2025 की मतगणना को आठ बजे शुरू होगी. सर्वप्रथम डाक मतपत्र की गिनती होगी... इसके बाद सुबह 8.30 बजे से EVM के मतों की गिनती शुरू होगी.
Bihar Election Results 2025 LIVE: दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव
6 नवंबर 2025 को पहले चरण के मतदान में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ, जबकि 11 नवंबर 2025 को दूसरे चरण में 20 जिलों की शेष 122 सीटों पर मतदान हुआ.
Election Results 2025 LIVE: विजय कुमार सिन्हा ने अशोकधाम मंदिर में की पूजा-अर्चना
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना शुरू होने से पहले अशोकधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Election Results 2025 LIVE: बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर मतदान
बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर 2025 को दो चरणों में चुनाव हुए. 67.13 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया.