Khesari Lal Yadav Breaks Silence After Losing Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में रिकॉर्ड मतदान के बाद आए नतीजों ने कई दिग्गजों की उम्मीदें तोड़ दी हैं. NDA 202 सीटों पर जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही हैं. यह बिहार में NDA की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. छपरा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को भी हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव परिणाम में भाजपा उम्मीदवार छोटी कुमारी 69107 वोट के साथ विजयी रहीं, जबकि खेसारी को 60529 वोट मिले. लगभग 8578 वोटों के अंतर से खेसारी को हार मिली है. हार के कुछ ही देर बाद खेसारी ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी जो तेजी से वायरल हो रही है.
पोस्ट में खेसारी ने क्या लिखा?
खेसारी द्वारा पोस्ट किया गया शेर. "क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही." जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी. मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी... जय बिहार. उनका यह पोस्ट संदेश देता है कि वह आगे भी राजनीति में सक्रिय रहेंगे. उन्होंने बिहार के मुद्दे उठाने का वादा भी दोहराया.
पिछड़ते चले गए खेसारी
मतगणना के शुरुआती दौर में खेसारी लाल यादव आगे चल रहे थे. आरजेडी समर्थकों में उत्साह था और माना जा रहा था कि यह सीट बड़ी जीत दर्ज कर सकती है. लेकिन बढ़त धीरे-धीरे कम होती गई और दोपहर बाद भाजपा की छोटी कुमारी ने निर्णायक बढ़त बना ली. अंतिम चरण में उनकी बढ़त 8578 वोटों पर पहुंच गई और उन्होंने जीत दर्ज कर ली.
Ijtima 2025: लाखों मुसलमान इज्तिमा में क्यों आते हैं, क्या बातें करते हैं?
छपरा सीट क्यों रही चर्चा में
छपरा सीट चुनाव के दौरान सुर्खियों में रही क्योंकि यहां एक तरफ भोजपुरी सिनेमा के बड़े नाम खेसारी लाल यादव थे, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की मजबूत जमीनी पकड़ वाली उम्मीदवार छोटी कुमारी थीं. यह मुकाबला स्टार बनाम स्ट्रॉन्ग कैडर के रूप में देखा जा रहा था. भीड़ जुटाने और चर्चाओं में रहने के बावजूद खेसारी लाल यादव वोटों में इसे बदल नहीं पाए. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सीट पर कैडर वोट और स्थानीय समीकरण निर्णायक रहे.