
Gujarat All Ministers Resign: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. यहां काफी समय से मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन गुरुवार को अचानक ही CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को त्यागपत्र सौंपे है. मनोनीत मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होगा. राज्यपाल आचार्य देवव्रत समारोह के दौरान विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इससे पहले आज शाम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. समझा जा रहा है कि उनकी देखरेख में ही मंत्रिमंडल में फेरबदल संपन्न होगा.
जेपी नड्डा के साथ होगी CM की बैठक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट विस्तार को लेकर जेपी नड्डा की सीएम भूपेंद्र पटेल, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें संभावित हैं. पार्टी अधिकारियों के अनुसार, बैठक में गुजरात मंत्रिमंडल में फेरबदल और राज्य के अन्य प्रमुख संगठनात्मक मामलों पर गहन चर्चा होने की उम्मीद है. नड्डा का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के कुछ दिनों बाद हो रहा है, जहां गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य कैबिनेट में बदलावों पर चर्चा की थी.
साल 2021 में भी हुआ था बदलाव
बता दें कि इससे पहले साल 2021 में गुजरात में बीजेपी ने कुछ इसी तरह से साल 2021 में एक झटके में मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्रियों को हटा दिया था. अब जब राज्य में अगले चुनावों में दो साल का वक्त बचा है तब बीजेपी ने सभी मंत्रियों से इस्तीफा लेकर चौंका दिया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की टीम में युवा चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है. अब देखना होगा कि नई टीम में सभी नए मंत्री होंगे या फिर कुछ पुराने नाम रिपीट होंगे. शुक्रवार को होने वाले शपथ समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: MP Police Bharti 2025: अब ट्रांसजेंडर्स भी कर सकते है अप्लाई; पुलिस भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी