आपकी वो 3 गलतियां जिनकी वजह से बढ़ता ही जाता है वजन, चाहकर भी नहीं हो पाता है कम, जान लीजिए

Weight Loss Mistakes: यहां कुछ संकेतों के बारे में बताया गया है जो बताते हैं कि आपकी वजन घटाने की आदतें सेहत के लिए खराब हो सकती हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Weight Loss: बेहतर पोषण और हेल्दी वेट के लिए मौसमी फूड्स खाएं.

Weight Loss: पेट और कमर पर फैट जमने से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. मोटापा घटाने की कोशिश सभी करते हैं लेकिन सफलता कुछ ही लोगों को मिल पाती है. आखिर क्या है वजन घटाने का कारगर उपाय और मोटापा कम करने का तरीका? कुछ लोग अपने फैट से इतने परेशान हो जाते हैं कि अक्सर फैड डाइट और अनेहेल्दी चीजों को खाना शुरू कर देते हैं. वजन घटाने के ये अनहेल्दी उपाय आपको अस्थायी रूप से वजन कम करने में मदद कर सकते हैं लेकिन लंबे समय में आपके लिए हानिकारक हो सकते हैं. यहां कुछ संकेतों के बारे में बताया गया है जो बताते हैं कि आपकी वजन घटाने की आदतें सेहत के लिए खराब हो सकती हैं. 

वजन कम करना चाहते हैं तो इन गलतियों को करना बंद कर दें:

1. कैलोरी को कम करना

जबकि वजन घटाने के लिए अपने खानपान में कैलोरी की कमी करने की जरूरत है, लेकिन अपनी डाइट में जरूरत से कम कैलोरी को शामिल करने से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है. जब आप बहुत लो कैलोरी का सेवन करते हैं, तो आपका मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे लंबे समय तक वजन कम करना मुश्किल होता है. इसके अलावा पोषक तत्वों की कमी, मसल्स लॉस और कमजोर इम्यूनिटी जैसी समस्यएं हो सकती हैं.

Advertisement

2. हेल्दी चीजें न खाना

कुछ वेट लॉस डाइट में कार्बोहाइड्रेट या फैट जैसे फूड ग्रुप्स बिल्कुल शामिल नहीं होते हैं. जबकि कुछ प्रकार के प्रोसेस्ड या अनहेल्दी फूड्स को डाइट से हटाना फायदेमंद हो सकता है, जरूरी फूड्स का सेवन पूरी तरह से बंद करना हानिकारक हो सकता है. उदाहरण के लिए, कार्बोहाइड्रेट आपके शरीर और ब्रेन के लिए एनर्जी का एक बड़ा स्रोत हैं. इनसे पूरी तरह परहेज करने पर आपको थकान, चक्कर आना और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई का अनुभव करा सकता है.

Advertisement

3. मील से सप्लीमेंट को रिप्लेस करना

कई वेट लॉस डाइट तेजी से वजन कम करने के उपाय के रूप में सप्लीमेंट या मील रिप्लेसमेंट प्रोडक्ट्स के उपयोग को बढ़ावा देते हैं. हालांकि ये प्रोडक्ट कंट्रोल में सहायक हो सकते हैं, लेकिन इन पर निर्भर रहने से पोषक तत्वों की कमी हो सकती है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Topics mentioned in this article