विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2023

चेहरे पर बड़े-बड़े लाल दाने और सूजन इस खतरनाक बीमारी का हैं संकेत, जानें कारण और इलाज

कुछ लोगों में लाल भाग में उभार भी देखा जा सकता है. रोजेशिया की बीमारी में आंखों में जलन और आंखों में दर्द भी हो सकता है. आइए जानते हैं क्या है रोजेशिया, इसके लक्षण (ymptoms of Rosacea), होने का कारण और उपचार (Treatment  of Rosacea).

चेहरे पर बड़े-बड़े लाल दाने और सूजन इस खतरनाक बीमारी का हैं संकेत, जानें कारण और इलाज
Rosacea Disease: रोजेशिया की बीमारी में आंखों में जलन और आंखों में दर्द भी हो सकता है.

Rosacea skin disease: कई लोगों के चेहरे पर लालिमा और छोटे-छोटे दाने नजर आते हैं. यह स्किन से संबंधित बीमारी रोजेशिया हो सकती है. इसमें नाक के आसपास की त्वचा लाल, सूजी हुई नजर आती है. इसके साथ ही छोटे छोटे एक्ने और नाजुक नसें उभर आती हैं. सामान्य रूप से यह 30 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को होती है. कुछ लोगों में यह पूरे चेहरे पर होता है तो कुछ लोगों में चेहरे पर लालिमा के साथ लाल धब्बे भी होते हैं. कुछ लोगों में लाल भाग में उभार भी देखा जा सकता है. रोजेशिया की बीमारी में आंखों में जलन और आंखों में दर्द भी हो सकता है. आइए जानते हैं क्या है रोजेशिया, इसके लक्षण, कारण और उपचार के बारे में सब कुछ.

क्या है रोजेशिया? (What is Rosacea)

  • रोजेशिया एक तरह का स्किन डिसऑर्डर है.
  • यह तीस से पचास साल की आयु के ज्यादा उम्र के लोगों में देखा जाता है 
  • इसके उपचार में एंटीबायोटिक का उपयोग होता है
  • कुछ चीजों जैसे अल्कोहल, हॉट ड्रिंक, सन लाइट, बहुत ज्यादा तापमान, हवा, कॉमिक्स के परहेज से लक्षणों में कमी आ सकती है.

क्यों होता है रोजेशिया? (What causes Rosacea)

डॉक्टर अब तक रोजेशिया होने के कारणों से अनजान हैं. माना जाता है गोरे लोगों को इसके होने का खतरा ज्यादा होता है. अगर आपको रोजेशिया है तो कुछ चीजे इसे और बढ़ा सकती हैं जैसे:

  • स्पाइसी फूड्स
  • अल्कोहल
  • हॉट ड्रिंक्स
  • सनस्क्रीन और मेकअप
  • स्ट्रेस
  • ठंडा या गर्म मौसम, सन लाइट, हवा
  • एक्सरसाइज या गर्म पानी से नहाना
  • कुछ दवाएं
aomsdad

रोजेशिया के लक्षण (Symptoms of Rosacea)

रोजेशिया केवल चेहरे और स्कैल्प को प्रभावित करता है. समय के साथ यह और गंभीर रूप ले सकता है

  • सबसे पहले नाक के आसपास की स्किन सामान्य से ज्यादा देर तक लालिमा नजर आने लगती है और दर्द का अनुभव भी हो सकता है.
  • रोजेशिया के बढ़ने पर स्किन ज्यादातर समय लाल और सूजी हुई नजर आने लगती है. त्वचा के नीचे छोटी ब्लड वेसल नजर आने लगती हैं.
  • छोटे छोटे पिंपल भी हो सकते हैं
  • रोजेशिया के गंभीर होने पर नाक के आसपास की स्किन की थिकनेस बढ़ जाती है. स्किन लाल और सूजी नजर आती है.
  • आंखों पर हो सकता है असर
  • आंखों और पलकों पर सूजन
  • खुजली
  • लालिमा
  • ऐसा महसूस होना मानों आंखों में कुछ है.

रोजेशिया का उपचार (Treatment  of Rosacea )

  • डॉक्टर टीबायोटिक क्रीम या पिल्स दे सकते हैं.
  • लालिमा कम करने के लिए ब्रिमोनिडाइन जेल दे सकते हैं.
  • त्वचा के नीचे नजर आ रही ब्लड वेसल के लिए लेजर उपचार कर सकते हैं.
  • नाक की सूजन कम करने के लिए ड्रामाब्रेशन या सर्जरी का सुझाव दे सकते हैं

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close