
ग्वालियर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शहर में नियम कायदों को ताक पर रखकर देशी-विदेशी शराब की दुकानों में रात 12 बजे के बाद भी खुलेआम शराब बिकते हुए दिखाया जा रहा है. ये वीडियो ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के बहोड़ापुर तिराहा रेलवे फाटक के पास स्थित शराब की दुकान का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो ने शराब ठेकेदारों के सामने प्रशासन की लाचारी की पोल खोलकर रख दी है. आबकारी विभाग के अधिकारियों से वायरल वीडियो के संबंध में पूछने पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.
शासन के आदेशानुसार प्रदेश में शराब दुकान रात 11 बजे बंद करने के निर्देश हैं. लेकिन वायरल वीडियो में रात 12 बजे के बाद भी शराब की बिक्री बेरोक टोक चलते हुए दिखाई दे रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ग्वालियर में देशी और अंग्रेजी शराब की कंपोजिट दुकानों में दिन-रात धड़ल्ले से शराब की बिक्री होती रहती है. प्रशासन इस पर चुप्पी साध कर बैठा रहता है.
हम जांच कर कार्रवाई करेंगे - आबकारी विभाग
वीडियो के संबंध में आबकारी विभाग ग्वालियर में पदस्थ प्रभारी निरीक्षक मनीष द्विवेदी ने कहा कि वायरल वीडियो उनके पास भी पहुंचा है. जिस दुकान से अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है हम उस दुकान की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही शहर में शराब अहाते बंद होने के बावजूद शराब की दुकानों के आसपास खुले में शराब खोरी की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि आबकारी पॉलिसी के तहत अहाते बंद कराए गए थे. इसमें नियमानुसार अभी कोई विधिक प्रावधान नहीं है. लेकिन आगे शासन हमें जैसा भी आदेश देगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.