ग्वालियर : गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

इस घटना के बाद इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्वालियर : गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, घटना का CCTV फुटेज आया सामने
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
ग्वालियर:

ग्वालियर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक जहां गाड़ी खड़ी करनी थी, वहां पर एक कुंआ था, जिसे सूखने के बाद बंद कर दिया गया था. दोनों ही पक्ष इस जगह पर कब्जा जमाना चाहते थे.

दोनों पक्ष करना चाहते थे कब्जा

इस जगह पर अपना कब्जा करना इस झगड़े की मुख्य वजह रही. यहां रहने वाले अस्थाना परिवार ने इस जगह पर अपनी गाड़ी खड़ी की तो दूसरा पक्ष सोनू कुशवाहा यहां मौके पर पहुंच गया. उसके साथ उसके अन्य साथी भी यहां पर आ गए.
इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद देर रात ही इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

आपस में मारपीट की ये घटना यहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाया और दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया. ये घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है..


ये भी पढ़ें: : 'रईस' देखकर हुआ इंस्पायर, कुछ इस तरह करता था शराब की तस्करी...

Topics mentioned in this article