![Gwalior Kidnapping Case: मुरैना में मिला शिवाय गुप्ता, किडनैप मामले में सीएम मोहन यादव ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश Gwalior Kidnapping Case: मुरैना में मिला शिवाय गुप्ता, किडनैप मामले में सीएम मोहन यादव ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश](https://c.ndtvimg.com/2025-02/gdo6d47o_gwalior-kidnapping-case_625x300_13_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Gwalior News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि ग्वालियर में गुरूवार की सुबह शिवाय गुप्ता नाम के बालक का अपहरण हो गया था. वह अपनी माता के साथ स्कूल जा रहा था. उन्होंने कहाकि अपहृत बालक सकुशल मिल गया है और उसकी माता-पिता से बात भी करा दी गई है. बच्चे को जल्द से जल्द माता-पिता के पास ले जाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज सुबह घटना होते ही ग्वालियर पुलिस ने बेहद तत्परतापूर्वक कार्रवाई की. सर्चिंग अभियान चलाया और पुलिस की मुस्तैदी से बच्चा मिल गया है.
अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर पुलिस की तत्परता की सराहना की और ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कानून व्यवस्था के लिए जानी जाती है. मध्यप्रदेश की धरती पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाए.
कहां मिला बच्चा?
ग्वालियर से अप्रहत 6 वर्षीय शिवाय गुप्ता मुरैना जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ईंट भट्टे के पास मिला है. जानकारी मिलने के बाद ग्वालियर पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया. सर्चिंग के दौरान पुलिस से डरकर बदमाशों ने उसको ईंट भट्टे के पास छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें-Viral News: रोते हुए बच्चे बोले- 'स्कूल की मैडम हमसे अपने पैर दबवाती हैं ', वायरल हो रहा वीडियो