KWK 8 : सैफ का खुलासा, अमृता से शादी की खबर सुनकर रोने लगी थीं शर्मिला, जानिए पिता का क्या था रिएक्शन?

B Town News : करण के चैट शो में शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे सैफ अली खान के तलाक पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि सिर्फ सैफ ही नहीं बल्कि उनके पति टाइगर पटौदी के लिए भी वह बहुत मुश्किल भरे दिन थे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Saif And Sharmila in Koffee With Karan 8 : सेलेब्रिटी टॉक शो कॉफी विद करण 8 (Koffee With Karan 8) आजकल दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. हर एक एपिसोड में उनके चहेते एक्टर्स इस शो में आ रहे हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी खुलासा कर रहे हैं. हाल ही में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के साथ इस चैट शो में आए, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ कहा.

यह भी पढ़ें : Rubina- Abhinav ने अपनी जुड़वा बेटियों की तस्वीर शेयर कर बताया नाम, देखिए तस्वीरें

सैफ के तलाक पर शर्मिला ने कही यह बात

करण के इस चैट शो में शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे सैफ अली खान के तलाक पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि सिर्फ सैफ ही नहीं बल्कि उनके पति टाइगर पटौदी के लिए भी वह बहुत मुश्किल भरे दिन थे. सैफ के छोटे-छोटे बच्चे थे और वह सारा और इब्राहिम से काफी प्यार करते थे. सैफ ने आगे बताया कि उन्होंने सबसे पहले अपनी मां को ही बताया था कि वह अमृता से अलग होना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement

शादी की बात सुनकर रोने लगी थीं शर्मिला

सैफ ने बताया कि शर्मिला उनसे मिलने के लिए मुंबई आयी थीं. उन्होंने सैफ से कहा था कि अमृता से शादी ना करें और तभी उनको पता चला कि वह एक दिन पहले ही शादी कर चुके हैं. यह बात सुनकर वह रोने लगीं और कहने लगीं कि तुमने मुझे हर्ट किया है.

Advertisement

जब माँ को बताया अपना फैसला

शर्मिला ने आगे कहा कि मां-बाप से हर बात शेयर करना जीवन का एक पहलू है. उन्होंने ही आपको बड़ा किया है. सैफ ने सबसे पहले शर्मिला को ही बताया था कि उन्होंने अमृता से अलग होने का फैसला किया है. तब उन्होंने कहा कि अगर सैफ ऐसा ही चाहते हैं तो वह उनके साथ हैं.

हमें बच्चों से बहुत लगाव था

शर्मिला ने यह भी कहा कि सिर्फ अलग रहने वाली बात नहीं थी. कई चीजें थीं हमारे लिए जो अच्छी नहीं थीं, क्योंकि इब्राहिम सिर्फ 3 साल का था और हमें बच्चों से बहुत लगाव था. खास तौर पर टाइगर को इब्राहिम से बहुत लगाव था. बोलते थे कि यह अच्छा लड़का है. हमें अमृता और दो बच्चों का नुकसान सहना पड़ा. इसलिए सिर्फ सैफ ही नहीं, हमें भी एडजस्ट करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें : श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड शांतनु के साथ शादी की खबरों को लेकर कही यह बात, पोस्ट किया शेयर

Topics mentioned in this article