Farah Khan Latest: भारत का आने वाला मेगा रियलिटी शो द 50 (The 50) अपनी घोषणा के साथ ही चर्चा का विषय बन चुका है. 1 फरवरी को प्रीमियर होने जा रहा यह शो, जिसे बनिजय एशिया ने प्रोड्यूस किया है, एक इंटरनेशनल रियलिटी फ्रैंचाइजी का भारतीय संस्करण है, जिसने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है. जियोहॉटस्टार और कलर्स पर स्ट्रीम होने वाला यह शो भारतीय रियलिटी टीवी के स्थापित फॉर्मूले को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
बेबाक और मजेदार
इस शो को लेकर उत्सुकता तब और बढ़ जाती है जब फराह खान (Farah Khan) अपनी बेबाक और मजेदार अंदाज में ‘द 50' और इसके रहस्यमयी होस्ट द लायन पर प्रतिक्रिया देती नजर आती हैं. वीडियो की शुरुआत एक बड़े फ्लेक्स से होती है, जिस पर लिखा है कि बदलने वाली है रियलिटी शोज की रियलिटी. फराह इस पर सवाल उठाती हैं कि जब इसे भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो कहा जा रहा है, तो उन्हें अब तक क्यों नहीं बुलाया गया. इसके बाद उनकी चुटीली बातचीत शो की महत्वाकांक्षा और अलग सोच को सामने लाती है. अपने विशाल स्तर, हाई-प्रेशर गेमप्ले और पारंपरिक रियलिटी शोज से बिल्कुल अलग फॉर्मेट के साथ 'द 50' खुद को एक गेम-चेंजर के रूप में स्थापित कर रहा है. फराह खान की प्रतिक्रिया इस नई दुनिया की एक झलक देती है, जहां हर मोड़ पर रोमांच और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. 'द 50' का प्रीमियर 1 फरवरी को जियोहॉटस्टार और कलर्स पर होगा. एक ऐसा रियलिटी अनुभव जो बड़ा, बोल्ड और पूरी तरह गेम बदलने वाला है.
फराह खान का कुकिंग शो
वैसे तो फराह खान इन दिनों अपने युटुब चैनल पर कुकिंग शो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां वह तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ-साथ काफी राजनेताओं के घर जाकर नई-नई रेसिपीज बनाते हुए दिखाई देती हैं. फराह खान का यह कुकिंग शो हर घर में देखा जा रहा है और इस शो के कारण फराह खान हर किसी की जुबान पर हैं.
यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण ने अपने जन्मदिन पर लॉन्च किया ‘द ऑनसेट प्रोग्राम', नए टैलेंट को मिलेगा बड़ा मौका