Vipul Shah Latest: फिल्ममेकर विपुल शाह (Vipul Shah) अपनी नई डिजिटल कंपनी (Sunshine Pictures Digital) के लिए बनी पहली वेब सीरीज बावरा मन लेकर आ रहे हैं. इसका पहला एपिसोड कल यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा, यह उनके कहानी कहने के नए सफर की शुरुआत है. पहला एपिसोड आत्म-खोज, सुधार और सामाजिक जिम्मेदारी की कहानी की शुरुआत दिखाएगा.
कहानी क्या है?
बावरा मन ईशान की कहानी है, बेंगलुरु का एक प्रतिभाशाली लेकिन बेचैन टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ, सफलता की दौड़ में वह अपने असली सपने से दूर हो जाता है. ग्रामीण महिलाओं की मदद के लिए उपयोगी इनोवेशन बनाना. मेधा, एक निडर और आत्मविश्वासी लीडर, से बड़े झगड़े के बाद ईशान की दुनिया हिल जाती है. वह ईशान को उसकी कमज़ोर मर्दानगी और पुराने पूर्वाग्रहों का सामना करने पर मजबूर करती है. टूटे हुए मन से ईशान अपने गांव बेटिया लौटता है, जहाँ उसकी मां और गांव की महिलाओं की ताकत उसे फिर से जीवन में उद्देश्य खोजने में मदद करती है. जब ईशान विनम्रता के साथ दोबारा शुरू करता है, तो उसे एक ऐसे सिस्टम से लड़ना पड़ता है जहां लोगों से ज्यादा मुनाफे को महत्व दिया जाता है. ठीक तभी किस्मत उसे फिर से मेधा से मिलाती है. अब वह टेक दुनिया की बड़ी शक्ति बन चुकी है, जो उसके प्रोजेक्ट को बचा भी सकती है और खत्म भी कर सकती है. आगे की कहानी जवाबदेही, सुधार और नए जीवन की परीक्षा बन जाती है.
सीरीज की थीम
बावरा मन ambition (महत्वाकांक्षा), gender bias (लैंगिक भेदभाव), और खुद को बदलने व सही रास्ता चुनने की हिम्मत की कहानी है. वैसे विपुल अपने प्रोड्यूस की गई फिल्म द केरल स्टोरी से सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में उनके साथ अदा शर्मा नजर आई थीं. अब फैंस को उनके इस प्रोजेक्ट से काफी उम्मीद है. फैंस फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : जुनैद खान ने ‘महाराज' के लिए जीता OTT डेब्यू एक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड