
Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya: फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya) अब सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Senon) नजर आए थे. वहीं फिल्म में इन दोनों की लव केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इन एक्टर्स के फैंस इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे थे. अब उनके लिए यह एक बड़ी खबर आई है. चलिए हम आपको बताते हैं कि यह फिल्म किस ओटीटी पर रिलीज हो गई है.
इस ओटीटी पर हो चुकी है रिलीज
बता दें, यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर शुक्रवार 5 अप्रैल को स्ट्रीम हो गई है. जहां इन एक्टर्स के फैंस घर बैठे अपने चहेते स्टार की फिल्म देख सकते हैं. वहीं यह फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इस फिल्म की स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आई थी और यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ आकर्षित करने में भी सफल रही. अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर कैसा काम करती है.
फिल्म की कहानी में यह है खास
इस फिल्म में एक इंसान और रोबोट की प्रेम कहानी बताई गई है. जिसमें शाहिद कपूर को एक रोबोट (कृति सेनन) से प्यार हो जाता है. इसके बाद इन दोनों की शादी होने वाली होती है, इस बीच कहानी में ऐसा कुछ होता है, जो इन दोनों की लव स्टोरी में एक टर्निंग पॉइंट ले लेता है. वहीं इस कहानी में रोबोट की कुछ अच्छाई के साथ-साथ उसकी बुराई भी बताई गई है. इस फिल्म में शहीद-कृति के अलावा डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और धर्मेंद्र (Dharmendre) जैसे एक्टर्स भी एक अहम किरदार में नजर आए हैं.
ये भी पढ़े: Crew Film Collection : फिल्म 'क्रू' ने Box Office पर किया कमाल जबकि 'शैतान' का रहा ये हाल