Vedhika Kumar Exclusive With NDTV: इन दिनों साउथ फिल्मों का काफी बोलबाला चल रहा है. बीते दिनों फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां फिल्म ने अभी तक दुनिया भर में 1000 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं आने वाली 24 दिसंबर को तेलुगु फिल्म फियर (Fear) भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कास्ट वेदिका कुमार (Vedhika Kumar) ने NDTV से बात की और फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा.
'फियर' में ये होगा खास
वेदिका ने बात करते हुए कहा कि यह एक थ्रिलर फिल्म है. अगर मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बता दूंगी तो सारे भेद खुल जाएंगे. बस में यह चाहती हूं कि लोग जाकर सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखें. यह एक तेलुगु फिल्म है और इसकी बहुत ही यूनिक स्क्रिप्ट है. इससे पहले लोगों ने इस तरीके की फिल्म नहीं देखी होगी.
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में जीत चुकी है अवार्ड्स
एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि यह फिल्म 17 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में अवार्ड्स जीत चुकी है. मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि दर्शकों को यह फिल्म थिएटर में जाकर एंजॉय करना चाहिए. फिल्म की कहानी के साथ-साथ म्यूजिक और साउंड भी दर्शकों को काफी पसंद आएगा.
सत्य घटना पर आधारित है यह फिल्म?
एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. जब लोग फिल्म देखेंगे तब समझ में आएगा कि यह क्यों सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म से काफी लोग रिलेट कर पाएंगे. मुझे लगता है कि लोगों को फिल्म देखकर जोर का झटका जोर से ही लगेगा.
आर. माधवन ने किया फिल्म का ट्रेलर लॉन्च
एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि फिल्म का ट्रेलर एक्टर आर. माधवन ने लांच किया था और माधवन बहुत ही टैलेंटेड एक्टर हैं. वो बहुत ही डाउन टू अर्थ हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च अलग-अलग भाषाओं में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े दिग्गजों ने किया है. मुझे खुशी है कि ये दिग्गज लोग मेरी फिल्म को इतना सपोर्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Avika Gor Exclusive: बॉलीवुड में आना बहुत ही मुश्किल, जानें एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा