
Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट (Jaat) ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जिसके बाद सनी देओल ने जाट 2 (Jaat 2) के बारे में खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था. सनी देओल बॉलीवुड के वो एक्टर हैं. जिनको दर्शक ज्यादातर एक्शन फिल्मों में पसंद करते हैं. आज हम आपको सनी देओल की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी कहानी सिर्फ 5 घंटे में लिखी गई थी और रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
सनी देओल ने मचाया था धमाल
हम बात कर रहे हैं सनी देओल की फिल्म अर्जुन के बारे में जो साल 1985 में रिलीज हुई थी. फिल्म सुपरहिट हुई थी. फिल्म में सनी देओल के अलावा डिंपल कपाड़िया, सुप्रिया पाठक, अनुपम खेर जैसे तमाम एक्टर्स भी नजर आए थे. एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को सिर्फ 5 घंटों में लिखा गया था. इस फिल्म की स्क्रिप्ट जावेद अख्तर ने लिखी थी और करीम मुरानी ने प्रोड्यूस किया था. रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर ने बताया था कि फिल्म लिखने के लिए वो लोग एक महीने के लिए लोनावला गए थे. लेकिन फिल्म नहीं लिखी गई और वो वापस मुंबई आ गए. फिर रात 3 बजे जावेद अख्तर डायरेक्टर को अर्जुन की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए पहुंचे थे. जहां 5 घंटों में ही फिल्म को लिख दिया गया था.
सनी देओल के आने वाले प्रोजेक्ट्स
अगर सनी देओल के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सनी जल्द ही लाहौर 1947, बॉर्डर 2 और रामायण जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म रामायण में सनी देओल हनुमान का किरदार निभाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि सनी देओल फिल्म अपने 2 में नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़े: जब Cannes 2025 में नहीं जा पाईं ऊर्फी जावेद, टूटा सपना