Subhash Ghai Latest: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) बीमार चल रहे हैं. उनको बीते दिनों ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच बीते दिन उनके निधन की झूठी खबर भी फैल गई थी. अब एक्टर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पर आ गए हैं. घर पर ही उनका इलाज चल रहा है. उनके निधन की झूठी खबरों को लेकर उनके परिवार के साथ-साथ उनके नजदीकी लोग काफी नाराज हुए थे. हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने सोशल मीडिया पर एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
पोस्ट किया शेयर
सुभाष भाई ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक फोटो पोस्ट की है. जिसमें लिखा है कि हमारे हिंदी सिनेमा के असली ही-मैन प्यारे धरम पाजी, आपके जल्द ही स्वस्थ होने की हम दिल से कामना करते हैं. आप एक ऐसे सितारे हैं जो हमेशा मुस्कुराते रहते हैं और सभी से प्यार करते हैं. फिर चाहे वह बड़ा हो या छोटा हो, आप सबके प्रिय हैं, ऊपर वाला आपको लंबी आयु और स्वस्थ जीवन दे.
इन एक्टर्स ने भी पोस्ट किया शेयर
बता दें, अमिताभ बच्चन, गोविंदा, सलमान खान, शाहरुख खान समेत तमाम बॉलीवुड एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है. बॉलीवुड एक्टर्स सलमान खान और शाहरुख खान धर्मेंद्र से अस्पताल में मिलने के लिए पहुंचे थे. इन एक्टर्स के अलावा गोविंदा भी अस्पताल में एक्टर से मिलने के लिए गए थे. इन सेलिब्रिटीज के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. एक्टर के चाहने वाले भी उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. धर्मेंद्र हर उम्र के लोगों के चेहते एक्टर हैं.
ये भी पढ़ें: 'चिकिरी-चिकिरी' पर निर्देशक बुच्ची बाबू सना ने कहा- 'मुझे यकीन था कि..'