
Song Bijuria Released: सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) का नया गाना 'बिजुरिया' हाल ही में रिलीज हुआ है. यह गाना सोनी म्यूजिक इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिल जाएगा. यह एक ऐसा गाना है जैसे सुनने के बाद आप नाचने पर मजबूर हो जाएंगे. इस गाने का म्यूजिक, डांस और अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इस गाने में और खास क्या है, आपको बताते हैं.
गाने में क्या है खास
अगर इस गाने की बात करें तो 'बिजुरिया' एक पार्टी सॉन्ग है. इस गाने में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और वरुण धवन नजर आ रहे हैं. गाने में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान वरुण धवन के डांस मूव्स ने खींचा है. जाह्नवी कपूर का ठुमका भी गाने में जान डाल रहा है. उनकी गोल्डन कलर की साड़ी उनकी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही है. जहां एक्ट्रेस के डांस मूव्स भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. इस गाने को सोनू निगम और असेस कौर ने आवाज दी है. गाने की रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग भी काफी शानदार है.
गाने का अहम हिस्सा
सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अपनी एक्टिंग से गाने को खास बना रहे हैं. यह गाना फिल्म का एक अहम हिस्सा है, जिसमें पार्टी आपको दिख रही है. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का सामना ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 से होने वाला है. अगर जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हाल ही में फिल्म परम सुंदरी रिलीज हुई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म में उनकी और सिद्धार्थ की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करती है,उसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें : अनुपम खेर ने स्पेशल बच्चों के लिए रखी 'तन्वी द ग्रेट' की खास स्क्रीनिंग