
Salman Khan In Singham Again: इस दिवाली के मौके पर फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) दर्शकों के बीच में धूम मचाने के लिए आ रही है. बता दें, इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. इन एक्टर्स के अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी इस फिल्म में अहम किरदार करते नजर आएंगे.
सलमान खान भी आएंगे नजर
एक रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) यानी चुलबुल पांडे कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट के अनुसार यह खबर है कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने सलमान खान को इस फिल्म में कैमियो करने के लिए कहा है. वहीं सलमान खान ने रोहित शेट्टी के कहने पर कैमियो करने के लिए राजी हो गए हैं. रिपोर्ट से खबर यह भी है कि सलमान खान ने इस कैमियो के लिए कुछ भी पैसे नहीं लिए हैं.
प्रभास भी आएंगे नजर
रिपोर्ट के अनुसार यह खबर भी सामने आई है कि फिल्म में कई बड़े एक्टर्स नजर आने वाले हैं. जिनमें बाहुबली फेम प्रभास (Prabhas) का नाम भी शामिल है. वहीं इस फिल्म के लिए प्रभास को भी कैमियो करने के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन इस बात की भी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अब आने वाला समय बताएगा कि अजय और सलमान के साथ प्रभास भी फिल्म में धांसू एंट्री करते हुए नजर आएंगे. उसके लिए आपको फिल्म रिलीज होने तक का इंतजार करना होगा. सूत्रों से यह भी खबर है कि फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इन एक्टर्स के फैंस इन सबको साथ देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Vijayta Pandit: आदेश श्रीवास्तव की पत्नी ने शाहरुख खान से लगाई मदद की गुहार, याद दिलाया भाई का एहसान