
Singham Again News: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जब से फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, दर्शक फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे थे. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan), करीना कपूर (Kareena Kapoor), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं. इनके अलावा फिल्म में विलेन का किरदार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने निभाया है. फिल्म में अर्जुन डेंजर लंका बनकर छा गए हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर के बारे में काफी कुछ कहा है.
जब फिल्म में हुई अर्जुन कपूर की एंट्री?
बता दें, फिल्म में अर्जुन कपूर ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. रिपोर्ट के अनुसार रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर के बारे में बात करते हुए कहा कि जब हम स्क्रिप्ट लिख रहे थे तब कहानी के बारे में अर्जुन को सब कुछ पता था. इस बीच उन्होंने मुझसे कहा कि मैं विलेन का किरदार निभा सकता हूं. अगर आपको ठीक लगे तो. अर्जुन कपूर एक फिल्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करते हैं लेकिन वह ट्रोल भी होते रहते हैं. लेकिन लोगों ने उनको पूरी तरीके से रिजेक्ट नहीं किया था. लोग जिसे रिजेक्ट करते हैं वह दो फिल्मों के बाद नजर नहीं आता.
क्या रिस्क लेना पड़ा भारी?
रोहित शेट्टी ने आगे बात करते हुए कहा कि अर्जुन मुझसे बोला तो मैंने भी उन्हें फिल्म में लेने के बारे में सोचा. तब मेरे दिमाग में यही था कि इसे ट्रोल किया जाता है तो इस वजह से मैं फिल्म में अर्जुन कपूर को न लूं. मुझे लगा था कि उनमें पोटेंशियल है तब मुझे यह भी लगा था कि कहीं ना कहीं यह बहुत बड़ा रिस्क भी होगा. लेकिन रिस्क लिया और सोचा कि जो होगा सबके साथ ही होगा. आज अब लोग इसी के बारे में ही बात कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 350 करोड़ रूपये के भारी बजट में बनाई गई है. लेकिन अभी तक फिल्म ने सिर्फ 200 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: जब माधुरी दीक्षित का नाम सुनकर डरीं विद्या बालन, कहा- ' छोटी बात नहीं..'