विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2025

इन फिल्मों से पीछे है 'सिकंदर', क्या सलमान खान की होगी नैया पार

Sikandar Latest: बता दें, इस फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं. जहां इस फिल्म ने लगभग 55 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है.

इन फिल्मों से पीछे है 'सिकंदर', क्या सलमान खान की होगी नैया पार
sikandar

Sikandar Latest: सलमान खान (Salman Khan) के फैंस का अब इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि बीते दिनों एक्टर की फिल्म सिकंदर (Sikandar) दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बता दें, इस फिल्म का काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा था. जबसे सलमान खान की इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, तब से दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. कुछ लोग इस फिल्म से सलमान खान का कम बैक बता रहे हैं. 

इन फिल्मों से पीछे है 'सिकंदर' 

बता दें, इस फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं. जहां इस फिल्म ने लगभग 55 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है. लेकिन सिकंदर अभी भी उन फिल्मों से पीछे है, जिन्होने दो दिनों में बंपर कलेक्शन किया था. जिसमें पहला नाम पठान का आता है. इस फिल्म ने पहले दो दिनों में 125 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म जवान का नाम आता है, जिसने दो दिनों में 135 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया था. इसके अलावा बाहुबली ने दो दिनों में 80 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया था. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि सिकंदर इन सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.

ये एक्टर्स आए हैं नजर

अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सलमान खान के अलावा साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल अहम किरदार में नजर आई हैं. इनके अलावा प्रतीक बब्बर, शर्मन जोशी भी अहम किरदार में नजर आए हैं. शर्मन जोशी काफी लंबे समय बाद इस फिल्म में नजर आए हैं. जहां शर्मन जोशी का भी इस फिल्म से कम बैक बताया जा रहा है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इस फिल्म का कलेक्शन कहां तक पहुंचता है.

ये भी पढ़े: सिनेमा प्रेमियों के लिए अप्रैल का महीना होगा खास, इस हफ्ते ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में और सीरीज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close