
Nikita Dutta Covid Positive: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने फिर से भारत में दस्तक दे दी है. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) कोरोना वायरस से पीड़ित हो गई हैं. जहां उन्होंने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया पर दी थी. अब शिल्पा के बाद कबीर सिंह से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निकिता दत्ता (Nikita Dutta) को भी कोरोना हो गया है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने यह भी बताया है कि उनको और उनकी मां दोनों को कोरोना हो गया है. इस कारण उन्होंने अपने सारे प्रोजेक्ट्स को कुछ समय के लिए टाल दिया हैं. आखिर उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या लिखा है, आपको बताते हैं.
पोस्ट किया शेयर
भारत में फिर से कोरोना के केस सामने आने लगे हैं. जहां इस बीमारी से आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पीड़ित हो रहे हैं. हाल ही में निकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि मुझे कोविड-19 नमस्ते कहने आया है. उम्मीद है कि यह बिन बुलाया मेहमान ज्यादा समय तक नहीं रहेगा. इस छोटे से क्वांरटीन के बाद मिलते हैं. सभी सुरक्षित रहें. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि निकिता और उनकी मां को कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं. इसलिए सुरक्षा को रखते हुए उन्होंने कुछ समय के लिए अपने सारे काम टाल दिए हैं. जहां निकिता के फैंस उनकी इस पोस्ट को लेकर राहत की सांस ले रहे हैं. उनके जल्द ही सही होने की मन्नत मांग रहे हैं.
निकिता दत्ता का वर्कफ्रंट
अगर निकिता दत्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आई हैं. फिल्म दर्शकों के बीच में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब निकिता को अपनी आने वाली फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़ें : Exclusive Interview: सतना की मीनाक्षी सिंह मिस एशिया 2025 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व