
Meenakshi Singh With NDTV: सतना (Satna) की मीनाक्षी सिंह (Meenakshi Singh) वो नाम हैं, जिन्होंने मिस एशिया यूनिवर्स (Miss Asia Universe) में सतना का ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. बीते दिनों उनको मिस एशिया यूनिवर्स के खिताब से नवाजा गया. इस खिताब से उनके परिवार के सदस्यों के अलावा आम लोग भी काफी खुश हैं. मीनाक्षी सिंह ने NDTV से बात की और अपने इस इवेंट को लेकर काफी कुछ कहा. मीनाक्षी आने वाले दिनों में मिस एशिया प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं.
'क्राउन के लिए बहुत मेहनत की'
मीनाक्षी ने कहा कि इस क्राउन को जीतने के लिए मुझे काफी मेहनत करना पड़ा था. मेरा स्ट्रगल बहुत ज्यादा था. अगर आप अंदर से कॉन्फिडेंट हो तो सब आसान हो जाता है. मैंने खुद को बहुत पॉजिटिव रखा और यह खिताब जीता. मीनाक्षी ने आगे कहा कि मुझे बहुत प्राउड फील हो रहा है. मेरे माता-पिता काफी खुश हैं. इसके अलावा पूरे इंडिया के लिए भी बहुत प्राउड मूवमेंट है. मैं जिस क्षेत्र से हूं वहां कोई और इस फील्ड में नहीं आया. मुझे काफी अच्छा लग रहा है.
'लोग मिलने के लिए आ रहे हैं'
मीनाक्षी ने आगे कहा कि जब मैं यह क्राउन जीतने के बाद चित्रकूट पहुंची तो वहां लोगों ने मेरा स्वागत किया. कुछ लोकल के नेता भी मेरे स्वागत के लिए पहुंचे थे. जब मैं अपने घर सतना पहुंची तो बैंड बाजों के साथ मेरा स्वागत किया गया. मुझे खुद पर गर्व महसूस हो रहा था. मेरे आस-पड़ोस के लोग भी काफी खुश थे.
'पढ़ाई पर फोकस करो'
मीनाक्षी ने आगे कहा कि इस इवेंट को लेकर मेरे माता-पिता पहले राजी नहीं थे. उन्होंने कहा था कि पहले अपनी पढ़ाई करो. फिर उनको बाद में लगा कि मैं इस इवेंट में बेहतर कर सकती हूं. उन्होंने मुझे सपोर्ट किया. माता-पिता ने मेरी मेहनत देखी और मुझ सपोर्ट किया.
मिस एशिया 2025 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
मीनाक्षी ने आगे कहा कि मैं मिस एशिया 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करूंगी. यह प्रतियोगिता कुछ महीने बाद अमेरिका में होने जा रही है. जिसके लिए मैं वर्कआउट कर रही हूं और उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता जीतकर मैं भारत का नाम रोशन करूंगी.
यह भी पढ़ें : Exclusive Interview: क्या ईशा सिंह को बिग बॉस के घर में दिखा भूत ?